darsh news

दूसरे जगह का संसद मेरे हाजीपुर आता है और कहता है कि ये मेरी कर्म भूमि है, मेरे सुख से चिराग को जलन है

pashupati paras news update

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को जान से मारने की धमकी मिली है. दिल्ली में निजी फोन पर करीब 12 बजे उन्हें धमकी दी गई. कहा गया है कि धमकी देने वाले ने फोन पर कहा है कि आप चिराग पासवान के खिलाफ बोलते हैं, आपको हाजीपुर घुसने नहीं देंगे. आपको बर्बाद कर देंगे, कालिख पोतेंगे. 

पशुपति पारस ने इसकी सूचना पार्लियामेंट थाना में की है. साथ ही अमित शाह को पूरे मामले को लेकर चिट्ठी भी लिखी है. पशुपति पारस ने आगे कहा कि किसका हाथ है इन सबसे के पीछे ये तो सब जानते ही है. मेरे केंद्र में मंत्री बनने से पहले कई को जलन है. एक दूसरे जगह का संसद मेरे हाजीपुर आता है और कहता है कि ये मेरी कर्म भूमि है. मेरे सुख से चिराग को जलन है.

Scan and join

darsh news whats app qr