अपने ही घर में घिर गए पशुपति पारस, बुजुर्ग ने किया जबरदस्त विरोध


Edited By : Darsh
Sunday, June 04, 2023 at 03:56:00 PM GMT+05:30खबर हाजीपुर से सामने आ रही है जहां केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस घिर गए हैं. दरअसल, पशुपति कुमार पारस के भाषण के दौरान एक बुजुर्ग मंच पर चढ़ गया और उनका पूरजोर विरोध करने लगा. इस दौरान थोड़ी देर के लिए खूब हंगामा भी देखने के लिए मिला. इस पूरे मामले को लेकर बताया जा रहा है कि, केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस निर्धारित कार्यक्रम के तहत महनार रेलवे स्टेशन पर पाटलिपुत्र जंक्शन से सहरसा जंक्शन तक जाने वाली जनहित एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव आज से महनार स्टेशन पर होना है.
जिसको लेकर बड़ा कार्यक्रम किया गया और जनहित एक्सप्रेस ट्रेन को केंद्रीय मंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाया गया. झंडी दिखाने के बाद एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, तभी मंच पर चढ़ कर एक बुजुर्ग ने मंत्री जी को खूब खरी खोटी सुना दी. बुजुर्ग ने भाषण के बीच में ही मंच पर चढ़ कर कहा कि, आप कहते हैं कि हम जनता के सेवक हैं लेकिन जब काम के लिए आपके पास कोई जाता है तो आप मालिक बन जाते हैं और मिलते तक नहीं हैं. जिस पर पशुपति पारस ने बुजुर्ग को कहा कि, आप गलत बोल रहे हैं और यह सब कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है.