darsh news

पति के अवैध संबंध का विरोध करना पत्नी को पड़ा भारी, जान देकर चुकानी पड़ी क़ीमत...

नालंदा में एक महिला का संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है। वहीं, मृतका के भाई का आरोप है कि बहन की दो लाख रुपये नगदी और अवैध संबंध का विरोध करने पर प्रताड़ित कर मारपीट के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई।

Pati ke avaidh sambandh ka virodh karna patni ko pada bhari,
अवैध संबंध का विरोध करना पत्नी को पड़ा भारी- फोटो : Darsh News

Nalanda : नालंदा में एक महिला का संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है। वहीं, मृतका के भाई का आरोप है कि बहन की दो लाख रुपये नगदी और अवैध संबंध का विरोध करने पर प्रताड़ित कर मारपीट के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान गोविंदा कुमार की 22 वर्षीय सुषमा कुमारी के रूप में हुई है। मृतक दीपनगर थाना क्षेत्र गंगा बिगहा गांव की रहने वाली है। इस घटना के संबंध में मृतका के भाई ने बताया कि, सुषमा कुमारी की शादी साल 2022 में गोविंदा कुमार से हुई थी। शादी के कुछ महीनों तक पति-पत्नी के बीच रिश्ता ठीक चला एक बच्ची भी हुई, उसके बाद 2 लाख रुपए के लिए पति प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। जिसका वह विरोध करने पर पति उसके साथ मारपीट करने लगा। इसी बीच किसी अन्य महिला से चोरी चुपके पति बात भी करने लगा था। जब पत्नी को पता चला तो पत्नी विरोध करने लगी। जिसको लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। इस दौरान पति ने पत्नी को बेल्ट और डंडे से मारपीट कर गला घोंटकर हत्या कर दिया और हत्या को आत्महत्या की रूप देने के लिए घर के कमरे में फंदे से लटका दिया। उसके बाद मृतका के मायके चंडी थाना क्षेत्र हसनी गांव फोन कर बताया कि, आपकी बहन खुदकुशी कर ली है। जब घर पहुंचे तो देखा कि, मृतका का शव कमरे में फंदे से लटका है और उसके बेड पर डंडा, बेल्ट और दो धारदार चाकू पड़ा है। जिसकी सूचना दीपनगर को दी गईय़। वहीं पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मॉडल अस्पताल बिहार शरीफ भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। 


मृतका की शादी के तीन वर्ष हुए हैं और उसके दो मासूम बच्चे डेढ़ साल की तन्नू कुमारी और 9 महीने का तेजस कुमार है। वहीं, घटना के संबंध में दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने कहा कि, प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का बताया जाता है। पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और जांच शुरू कर दी।



नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट


ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/pk-ne-tre-4-mein-domicile-neeti-laagu-karne-par-sarkar-ko-ghera-bole-chunav-ke-karan-sirf-ye-ghoshna-896495

Scan and join

darsh news whats app qr