Patna Double Decker Bus : पटना की सड़कों पर आज से दौड़ेगी डबल डेकर बस, सफर होगा नया और रोमांचक...
पटना की सड़कों पर आज से एक नई शुरुआत होने जा रही है। शहरवासियों को अब से डबल डेकर बस की सवारी करने का मौका मिलेगा। परिवहन विभाग और नगर प्रशासन की ओर से विशेष योजना के तहत इस बस सेवा को शुरू किया जा रहा है।

Patna : राजधानी पटना की सड़कों पर आज से एक नई शुरुआत होने जा रही है। शहरवासियों को अब से डबल डेकर बस की सवारी करने का मौका मिलेगा। परिवहन विभाग और नगर प्रशासन की ओर से विशेष योजना के तहत इस बस सेवा को शुरू किया जा रहा है। इसका मकसद न केवल आधुनिक परिवहन साधन उपलब्ध कराना है बल्कि लोगों को सुविधाजनक और किफायती यात्रा का विकल्प देना भी है।
आकर्षण का केंद्र बनेगी नई बस
डबल डेकर बस पटना की सड़कों पर लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनने वाली है। ऊपरी डेक से यात्री शहर की सड़कों, ऐतिहासिक धरोहरों और गंगा नदी के किनारों का नजारा ले सकेंगे। यह सेवा राजधानी की पहचान को नया आयाम देगी। प्रशासन का मानना है कि यह बस न केवल स्थानीय यात्रियों बल्कि पर्यटकों को भी अपनी ओर खींचेगी। आपको बता दें कि, आज यानि मंगलवार को दोपहर 12:30 बजे पर्यटन मंत्री राजू सिंह जेपी गंगा पथ पर इस डबल डेकर बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। शुरुआती चरण में यह बस दीघा रोटरी से लेकर पटना सिटी के कंगनघाट तक चलेगी।
शुरुआत में डबल डेकर बस को गांधी मैदान से डाकबंगला चौराहा होते हुए अशोक राजपथ और पटना साहिब तक चलाने की योजना है। बस दिन में कई फेरे लगाएगी ताकि आम लोगों को आसानी से सुविधा मिल सके। आगे चलकर इस सेवा को शहर के अन्य प्रमुख मार्गों पर भी विस्तार दिया जाएगा।
पटना में आज से दौड़ेगी डबल डेकर बस
गांधी मैदान से पटना साहिब तक चलेगी बस
आधुनिक सुविधाओं से लैस, पर्यटक भी उठा सकेंगे आनंद
शहरवासियों में नई बस सेवा को लेकर दिखा खासा उत्साह
किराया और सुविधा
बस को पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। यात्रियों के लिए आरामदायक सीटिंग व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस ट्रैकिंग और इमरजेंसी अलार्म की व्यवस्था की गई है। किराया सामान्य सिटी बसों से थोड़ा अधिक होगा लेकिन प्रशासन ने इसे आम जनता की पहुंच में रखने का भरोसा दिलाया है।
रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा
डबल डेकर बस सेवा से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। ड्राइवर, कंडक्टर और अन्य स्टाफ की तैनाती के अलावा इस सेवा से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। विशेष रूप से पटना आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक इस बस की सवारी कर शहर की संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहरों का आनंद ले सकेंगे।
बस सेवा के शुभारंभ को लेकर पटना के लोगों में उत्साह है। कई युवाओं ने सोशल मीडिया पर डबल डेकर बस की तस्वीरें और वीडियो शेयर करना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि यह पहल पटना को आधुनिक शहरों की श्रेणी में खड़ा करेगी। वहीं, बुजुर्ग और बच्चे भी इसे लेकर रोमांचित हैं क्योंकि उन्हें पहली बार अपने शहर में डबल डेकर बस की सवारी का मौका मिलेगा।
परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर यह सेवा सफल रहती है तो आने वाले दिनों में डबल डेकर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। साथ ही स्मार्ट कार्ड और डिजिटल टिकटिंग की सुविधा भी जोड़ी जाएगी ताकि यात्रा और अधिक सुविधाजनक हो सके।
पटना की सड़कों पर डबल डेकर बस की शुरुआत राजधानी के लिए ऐतिहासिक कदम है। यह न केवल परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाएगी बल्कि पर्यटन और शहर की छवि को भी नया आयाम देगी। आज से पटना के लोगों के लिए सफर थोड़ा नया और रोमांचक होने जा रहा है।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :