पीएम मोदी की मां के AI वीडियो पर पटना हाई कोर्ट का बड़ा आदेश, अब कांग्रेस को करना होगा ये काम...
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति चरम पर है. इस बीच कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक प्रधानमंत्री मोदी की मां का एक AI जनरेटेड वीडियो पोस्ट किया था जिसके बाद सियासी पारा हाई हो गया था. मामला कोर्ट जा पहुंचा और अब उच्च न्यायलय ने...

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत पहले ही काफी तेज है। इस बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मामला गर्म ही था कि बिहार कांग्रेस ने अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां का एक AI वीडियो पोस्ट कर हमला किया था। इस वीडियो का भी भाजपा समेत NDA के घटक दलों ने काफी विरोध किया और मामला कोर्ट तक जा पहुंचा। अब इस मामले में पटना हाई कोर्ट ने सुनवाई करते हुए बड़ा आदेश दिया है। हाई कोर्ट ने बिहार कांग्रेस को तत्काल वीडियो अपने सोशल मीडिया पेज से हटाने का आदेश दिया।
यह भी पढ़ें - बिहार अधिकार यात्रा के दूसरे दिन निकले तेजस्वी यादव, NDA सरकार पर लगाया ये गंभीर आरोप...
बता दें कि कांग्रेस ने एक AI जनरेटेड वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी स्वर्गवासी मां से कुछ बातें करते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनकी मां गलत काम नहीं करने की नसीहत दे रही हैं। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर पोस्ट किये जाने का बाद भाजपा समेत NDA का पूरा कुनबा कांग्रेस पर हमलावर हो गई थी और इस वीडियो को हटाने की मांग करने लगी। बाद में यह मामला हाई कोर्ट पहुंचा और अब पटना हाई कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कांग्रेस को अपने सोशल मीडिया से यह विवादित वीडियो हटाने का आदेश जारी किया है।
यह भी पढ़ें - आज शाम पटना आयेंगे गृह मंत्री अमित शाह, कल डेहरी और बेगूसराय में NDA नेताओं के साथ करेंगे बैठक