darsh news

मेट्रो सिटी की सूची में शुमार हुआ पटना, सीएम नीतीश ने दिखाई हरी झंडी...

मेट्रो सिटी की सूची में शुमार हुआ पटना, सीएम नीतीश ने दिखाई हरी झंडी...

Patna included in the list of metro cities
मेट्रो सिटी की सूची में शुमार हुआ पटना, सीएम नीतीश ने दिखाई हरी झंडी...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य की सरकार और केंद्र की सरकार विभिन्न योजनाओं की झड़ी लगाये हुए है। विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की राजधानी को एक बड़ा तोहफा दिया। सीएम नीतीश ने सोमवार को राजधानी पटना में मेट्रो का शुभारंभ किया। शुभारंभ के साथ ही अब पटना देश के गिने चुने मेट्रो सिटी की सूची में शामिल हो गया। पहले फेज में मेट्रो तीन स्टेशनों के बीच ही दौड़ेगी। 

पहले फेज में मेट्रो 4.3 किलोमीटर आईएसबीटी - जीरोमाइल - भूतनाथ के बीच चलेगी। इसके साथ ही सोमवार को सीएम नीतीश पटना जंक्शन सहित 6 भूमिगत स्टेशन और 9.35 किलोमीटर लंबे टनल निर्माण का शिलान्यास करेंगे। शनिवार को मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर जनक कुमार गर्ग ने बताया कि शुरुआती दौर में मेट्रो की अधिकतम रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। 

अभी कम रहेगी रफ्तार

सेफ्टी कमिश्नर ने बताया कि शुरुआती दौर में सिग्नल सिस्टम काम नहीं करेगा जिसकी वजह से मेट्रो की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटे से कम होगी। फिलहाल मेट्रो को वॉकी टॉकी के सहारे चलाया जाएगा। कॉरिडोर 2 में मेट्रो आवाजाही शुरू होने के बाद मेट्रो का सिग्नल सिस्टम शुरू किया जाएगा जिसके बाद रफ्तार में भी तेजी आएगी।

Scan and join

darsh news whats app qr