darsh news

Gandhi Maida Waqf Protest : पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में मुस्लिम समुदाय का विरोध प्रदर्शन, ‘वक्फ बचाओ-दस्तूर बचाओ’...

"Patna ke aitihasik Gandhi Maidan mein Muslim samuday ka vir

Gandhi Maida Waqf Protest : राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ‘वक्फ बचाओ-दस्तूर बचाओ’ के तहत विरोध प्रदर्शन किया। इस सम्मेलन में हजारों नागरिक शामिल हुए। आपको बता दें कि, वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 का विरोध किया जा रहा है। जो वक्फ अधिनियम 1995 में संशोधन करता है। इस कार्यक्रम का नेतृत्व इमारत-ए-शरिया द्वारा किया जा रहा है और इससे तमाम राजनीतिक और धार्मिक समूहों का समर्थन मिल रहा है।

इस सम्मेलन के आयोजकों का कहना है कि, मुसलमानों में इस बात को लेकर चिंता है कि संशोधन वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में मुस्लिम समुदायों की स्वायत्तता को कमजोर करता है। उनका यह भी आरोप है कि, विवादास्पद वक्फ अधिनियम मुसलमानों के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन करता है। उनका ये भी कहना है कि, यह वक्फ संपत्तियों पर नियंत्रण को केंद्रीकृत करता है। धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन करता है और इसमें मुस्लिम हितधारकों के साथ पर्याप्त परामर्श का अभाव है। सम्मेलन का उद्देश्य संवैधानिक मूल्यों और अल्पसंख्यक अधिकारों की रक्षा के लिए समुदायों में समर्थन जुटाना है।


‘वक्फ बचाओ-दस्तूर बचाओ’ रैली में आई भीड़ मौजूदा केंद्र सरकार और बिहार की नीतीश सरकार के खिलाफ भी नाराजगी जाहिर की। भीड़ का कहना है कि, केंद्र सरकार को नीतीश कुमार की पार्टी जदयू का समर्थन मिला है। नीतीश कुमार शुरू से ही खुद को मुसलमानों का हितैषी बताते है लेकिन, वक्फ संशोधन के ममाले में उन्होंने हमारे हितों की उपेक्षा वाले कानून को समर्थन दिया है। इससे मुसलमानों के एक बड़े वर्ग में नाराजगी है।



Scan and join

darsh news whats app qr