पटना के हॉस्टल में नोट्स नहीं बनाये जाते हैं बम, पुलिस जब पहुंची छापेमारी में तो रह गई सन्न...
पटना: बुधवार को राजधानी पटना में बमबाजी की घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई वहीं आसपास के इलाके के लोगों में अफरातफरी की स्थिति रही। हालांकि बमबाजी में किसी तरह के हताहत की खबर नहीं है वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं इस मामले में दो अलग अलग थानों में मामला भी दर्ज कराया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी सेंट्रल दीक्षा ने बताया कि यह पूरा विवाद मंगलवार से शुरू हुआ है जिसके तहत मंगलवार को पटना साइंस कॉलेज के सीबी रमण हॉस्टल के एक छात्र प्रिंस अपने गर्ल फ्रेंड के साथ चाय पीने के लिए कृष्णा घाट गए थे और वहीं पर उनकी लड़ाई जैक्शन हॉस्टल के एक छात्र के साथ हो गई। इस दौरान मारपीट की घटना भी घटी थी जिसका मामला पीरबहोर थाना में दर्ज की गई और पुलिस छानबीन कर रही थी।
यह भी पढ़ें - पटना में हॉस्टल वार! आधी रात बम-गोली से दहला सीवी रमन हॉस्टल
इसी मामले को लेकर बुधवार को जैक्शन हॉस्टल के कुछ छात्रों ने बर्चस्व बनाने के लिए सीबी रमण हॉस्टल के दीवारों पर सुतली बम से हमला किया। सिटी एसपी सेंट्रल दीक्षा ने बताया कि इस बमबाजी में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। इस मामले में सुल्तानगंज थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले के बाद आसपास के कई हॉस्टलों में छापेमारी की और इस दौरान बम बनाने के लिए उपयोग में लाई जाने वाले कई सामान बरामद हुए हैं।
सिटी एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है साथ ही हॉस्टलों से बम बनाने के कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गई है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 40 सुतली बम, करीब पौने दो सौ ग्राम माचिस की तीली का बारूद, करीब 68 ग्राम लोहे का छोटा कील, 125 माचिस, 400 एमएल पेट्रोल, 50 पीस रोल कैप्स, करीब दो सौ ग्राम सुतली समेत अन्य वस्तुएं बरामद की हैं। इसके साथ ही पुलिस ने हथुआ हॉस्टल में रहने वाले 7 छात्र सुपौल का सौरव कुमार, जहानाबाद का शुभम कुमार, बक्सर का मोहित कुमार, सुमित कुमार एवं प्रणव कुमार सिंह, नालंदा का दीपक कुमार और अरवल का विवेक कुमार को गिरफ्तार किया गया है। फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़ें - CM ने सारण को दी 500 करोड़ रूपये की सौगात, कई योजनाओं का भी किया निरीक्षण...
इस दौरान दर्श न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए सिटी एसपी सेंट्रल दीक्षा ने सरस्वती पूजा के दौरान भी छात्रों के द्वारा उपद्रव किये जाने के सवाल पर कहा कि छात्रों के द्वारा चंदा मांगने के दौरान भी उपद्रव पर काफी कंट्रोल कर लिया गया है। इस दौरान कार्रवाई में विभिन्न हॉस्टल में रह रहे छात्रों, विभिन्न व्यावसायिक एसोसिएशन इत्यादि से समन्वय किया गया है और दोनों ही पक्षों की बैठक करवा कर मध्यस्थता करवाई गई कि सरस्वती पूजा शांतिपूर्वक मनाई जाये। उन्होंने बताया कि पूर्व की घटनाओं को लेकर उन छात्रों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है साथ ही आने वाले सरस्वती पूजा को लेकर हमलोग पूरी तैयारी में हैं। छात्रों से समन्वय किया जा रहा है और पूरी कोशिश है कि सरस्वती पूजा शांतिपूर्वक संपन्न हो, वहीं इस दौरान संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किये जायेंगे।
यह भी पढ़ें - बिहार में परिवहन की नई क्रांति, रेल, सड़क, हवाई के बाद अब इस माध्यम से व्यापार को मिलेगी नई रफ्तार...
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट