पटना में 55 लाख रुपये बरामद, हवाला की आशंका... गुजरात से हैं तीनों आरोपी
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक वाहन से कुल 55 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, जो सभी गुजरात के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

Patna : राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक वाहन से कुल 55 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, जो सभी गुजरात के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में तीनों व्यक्ति संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहे हैं। जिससे पुलिस को मामले में हवाला ट्रांजेक्शन की आशंका है। पूछताछ के दौरान ये लोग बार-बार अपने बयान बदल रहे हैं और पैसे के स्रोत को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।
वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को भी सूचना दे दी है। आयकर विभाग की टीम द्वारा आगे की जांच की जा रही है कि इतनी बड़ी राशि किस उद्देश्य से और कहां ले जाई जा रही थी।
फिलहाल, पुलिस इन तीनों से गहन पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या यह पैसा हवाला या किसी अवैध लेन-देन से जुड़ा हुआ है। जांच के बाद ही मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी।
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Rajdhani-Patna-me-police-aur-apraadhi-ke-beech-firing-AIIMS-me-bharti-851578