darsh news

पटना में नाव हादसा

Patna me naav hadsa

आज गंगा दशहरा को लेकर गंगा स्नान करने की परम्परा है ,जिसको लेकर आज सुबह से ही गंगा घाट पर हजारों की संख्या में श्रधालु गंगा स्नान करने पहुंचे ,वही पटना जिले के बाढ इलाके में गंगा स्नान करने पहुंचे श्रधालु एक छोर से दूसरे छोर स्नान करने नाव पर सवार होकर जा रहे थे जहां बीच गंगा नदी में नाव पलट गई जिसमे कई लोग चढ़े थे  मौके पर पहुंच ndrf कि टीम ने त्वरती करवाई करते हुए 17लोगो को बचा लिया गया है और अभी 4 लोगो की तलाशी जारी है


 



Scan and join

darsh news whats app qr