पटना में बड़ा हादसा : पोखर में डूबने से 3 मासूमों की मौत, गांव में पसरा मातम... मां-बाप का...
शाहपुर थाना क्षेत्र के बाबूचक गांव में देर शाम को बड़ा हादसा हो गया। गांव के पोखर में नहाने के दौरान तीन मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान गांव के छोटू, प्रभाकर और धीरज के रूप में हुई है।

Patna / Danapur : शाहपुर थाना क्षेत्र के बाबूचक गांव में देर शाम को बड़ा हादसा हो गया। गांव के पोखर में नहाने के दौरान तीन मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान गांव के छोटू, प्रभाकर और धीरज के रूप में हुई है।
मृतकों के चाचा तेजू राय ने बताया कि, उनके एक भाई के दो बेटे और बड़े भाई का एक बेटा पोखर के पास जमा पानी में नहा रहे थे। इसी दौरान गहरे गड्ढे में फिसल जाने से तीनों डूब गए। ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया, लेकिन बच्चों को बचाया नहीं जा सका।
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पूरे गांव का माहौल गमगीन है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पतालभेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :