darsh news

पटना में लूटकांड का खुलासा, 7 अपराधी गिरफ्तार...

पटना बाईपास थाना क्षेत्र में हुई बड़ी लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों ने कुल 6 लाख 36 हजार रुपये की लूट की थी, जिसमें से 1 लाख 34 हजार रुपये की राशि पुलिस ने बरामद की है।

Patna mein lootkand ka khulasa, 7 apradhi giraftaar.

Patna : पटना बाईपास थाना क्षेत्र में हुई बड़ी लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों ने कुल 6 लाख 36 हजार रुपये की लूट की थी, जिसमें से 1 लाख 34 हजार रुपये की राशि पुलिस ने बरामद की है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार 7 में से 4 अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। वहीं, लूट की इस वारदात को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया था, लेकिन त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तकनीकी सहायता और गुप्त सूचना के आधार पर इन अपराधियों की पहचान कर उन्हें दबोच लिया।


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, घटना के बाद सिटी डीएसपी गौरव कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया  शेष लूटी गई रकम की बरामदगी और अन्य संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। वहीं, इस सफल कार्रवाई को लेकर पुलिस टीम की सराहना की जा रही है।


यह लूटकांड क्षेत्र में दहशत फैलाने वाला था, लेकिन पुलिस की तत्परता ने अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।



पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट


यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/nalanda-ko-944-crore-ki-saugaat-cm-ne-kiya-forlane-ka-shilanayas-aur-overbridge-ka-udghatan-393720

Scan and join

darsh news whats app qr