darsh news

पटना में नहीं थम रहा अपराध : पालीगंज में बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या, कहां गई पुलिस?...

Patna mein nahi tham raha apraadh : PaliGanj mein baalu karo

Patna / Paliganj : पटना जिले में इन दिनों बेखौफ अपराधियों का राज पूरी तरह से कायम हो चुका है। एक तरफ जहां प्रशासन अपराध पर लगाम लगाने के लिए लाख कोशिश कर रही है। इसके बावजूद भी अपराधी पुलिस को खुली चुनौती देते दिख रहे हैं। पटना से सटे रानीतालाब थाना क्षेत्र के धाना गांव में घर के बाहर बगीचे में टहल रहे एक व्यक्ति को अज्ञात अपराधी ने गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। मृतक व्यक्ति की पहचान रामाकांत यादव के रूप में हुई है।

 घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि, मृतक रामाकांत यादव शाम को अपने घर के बाहर बगीचे में टहल रहे थे तभी कुछ अपराधी आते हैं, और अचानक से रामाकांत यादव के ऊपर फायरिंग करने लगते हैं। जिसमें गोली रामाकांत यादव के शरीर में लगती है जिसके बाद वो जमीन पर गिर जाते है और अपराधी मौके से फरार हो जाता है। घायल अवस्था में परिवार के लोग बिहटा के निजी अस्पताल में भर्ती कराई जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक रामाकांत यादव पिछले कई सालों से बालू के कारोबार से जुड़े हुए हैं। हालांकि, हत्या का पीछे कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। इधर, घटना के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुट गई है।

वहीं, मृतक के भतीजा सह मुखिया राहुल कुमार का कहना है कि, 15 साल पूर्व भी मेरे पिताजी उमाकांत यादव की गोली मार का हत्या कर दी गई थी।



दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr