darsh news

मुकेश सहनी ने चचरी पुल का उद्घाटन करते ही नीतीश सरकार को घेरा...

महिषी प्रखंड क्षेत्र के नहरवार पंचायत में पक्कीकरण अर्धनिर्मित अधूरा पुल बनने से लोगों को काफ़ी परेशानी को देखते हुए। नहरवार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डॉ. नंदन के सौजन्य से बास बल्ली से करीब दो किलोमीटर चचरी पुल का निर्माण लाखों की लागत से कराया।

Patna mein traffic route badlav ke virodh mein auto chalakon
मुकेश सहनी ने चचरी पुल का किया उद्घाटन - फोटो : Darsh News

Saharsa : खबर सहरसा जिले से हैं। जहां जिले के महिषी प्रखंड क्षेत्र के नहरवार पंचायत में पक्कीकरण अर्धनिर्मित अधूरा पुल बनने से लोगों को काफ़ी परेशानी को देखते हुए। नहरवार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डॉ नंदन कुमार के सौजन्य से बास बल्ली से करीब दो किलोमीटर चचरी पुल का निर्माण लाखों की लागत से कराया गया। जहां आज vip सुप्रीमो मुकेश साहनी ने फीता काटा कर उद्घाटन किया। वहीं समर्थक  काफ़ी उत्साहित था वहीं ग्रामीण ने अर्धनिर्मित पक्कीकरण पुल नहीं बनने पर जमकर नीतीश सरकार एवं वर्तमान विधायक एवं सांसद पर निशाना साधा।  

सहरसा जिले में मुकेश साहनी का दौरा जारी है।महिषी के  नहरवार पंचायत से नवहट्टा प्रखंण्ड क्षेत्र के ईटू घाट पर से नाव के सहारे हजारों समर्थक के साथ बाढ़ पीड़ितों से मिलेंगे। वहीं सूनिए क्या कुछ कह रहे हैं। चचरी पुल को उद्घाटन करते हुए मुकेश साहनी। मुखिया प्रतिनिधि डॉ नंदन कुमार। एवं स्थानीय ग्रामीण। 



सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट  


ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/patna-mein-traffic-route-badlav-ke-virodh-mein-auto-chalakon-ka-hangama-chidiya-taad-pul-jam-873769

Scan and join

darsh news whats app qr