darsh news

पटना में ट्रैफिक रूट बदलाव के विरोध में ऑटो चालकों का हंगामा, चिड़िया टाड़ पुल जाम...

पटना में आज ट्रैफिक रूट में किए गए बदलाव के विरोध में ऑटो चालकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। नाराज़ ऑटो चालकों ने चिड़इयाटार पुल को जाम कर दिया, जिससे आसपास के क्षेत्रों में यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।

Patna mein traffic route badlav ke virodh mein auto chalakon
ऑटो चालकों का विरोध प्रदर्शन- फोटो : Darsh News

Patna : राजधानी पटना में आज ट्रैफिक रूट में किए गए बदलाव के विरोध में ऑटो चालकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। नाराज़ ऑटो चालकों ने चिड़इयाटार पुल को जाम कर दिया, जिससे आसपास के क्षेत्रों में यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।


प्रदर्शनकारी ऑटो चालकों का कहना था कि ट्रैफिक एसपी द्वारा जारी नए रूट संबंधी आदेश से उनकी रोज़मर्रा की आमदनी पर असर पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना उनकी समस्याओं को सुने अचानक फरमान लागू कर दिया गया, जिससे उन्हें परेशानी तय करना पड़ रहा है और यात्रियों को भी परेशानी हो रही है।

जाम के कारण चिड़इयाटार पुल और उससे जुड़े मार्गों पर वाहन लंबी कतार में फंस गए। मौके पर पुलिस बल पहुंचा और ऑटो चालकों को समझाने की कोशिश की गई। हालांकि, देर तक चले हंगामे के बाद ही धीरे-धीरे यातायात बहाल हो सका।

ऑटो चालकों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने उनकी मांगों पर विचार नहीं किया, तो वे आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे।



पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट


ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :  https://darsh.news/news/AIIMS-mein-farji-certificate-ka-khel-CBI-ne-Patna-AIIMS-ke-do-doctors-par-kiya-dhokhadhadi-ka-mamla-darj-138316

Scan and join

darsh news whats app qr