darsh news

Patna Metro: बिहार के मेट्रो के लिए लोगों का इंतजार खत्म! इस महीने से दौड़ेगी पहली मेट्रो ट्रेन, लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे...

पटना में मेट्रो रेल परियोजना ने एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ा चुकी है। पटना मेट्रो का पहला रैक गुजरात के सावली (वडोदरा) स्थित एल्सटॉम कंपनी की फैक्ट्री से सड़क मार्ग के जरिए पटना पहुंच चुकी है।

Patna Metro: Bihar ke metro ke liye logon ka intezaar khatam
Patna Metro- फोटो : Google Image

Patna : बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो रेल परियोजना ने एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ा चुकी है। पटना मेट्रो का पहला रैक गुजरात के सावली (वडोदरा) स्थित एल्सटॉम कंपनी की फैक्ट्री से सड़क मार्ग के जरिए पटना पहुंच चुकी है। यह रैक विशेष ट्रेलर के माध्यम से शहर के बाइपास के पास पिलर नंबर-133 पर बने डिपो क्षेत्र में उतारा गया है। वहीं साथ ही, मेट्रो रेल परियोजना के तहत तकनीकी जांच और ट्रायल रन की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू होने वाली है।

भारत में मेट्रो कोच निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी एल्सटॉम को पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए रैक निर्माण का ठेका दिया गया है। कंपनी ने सावली स्थित अपनी अत्याधुनिक फैक्ट्री में इस रैक का निर्माण किया है, जिससे विशेष ट्रेलर के जरिए सावधानी पूर्वक राजधानी पटना लाया गया है। यह रैक पटना मेट्रो के पहले कॉरिडोर का हिस्सा है, जो शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम और पर्यावरण-अनुकूल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

आपको बता दें कि, पटना मेट्रो परियोजना में दो कॉरिडोर शामिल हैं, जिसमें पटना जंक्शन से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल और दानापुर से मीठापुर शामिला है। इस परियोजना की कुल लागत 13,365 करोड़ रुपये है और इसका लक्ष्य 2027 तक पहला कॉरिडोर शुरू करना है। डिपो क्षेत्र में रैक के आगमन के बाद अब तकनीकी विशेषज्ञ इसकी जांच करेंगे। इसमें कोच की सेफ्टी, इलेक्ट्रिक सिस्टम और अन्य तकनीकी पहलुओं का परीक्षण किया जाएगा। जिसके बाद ट्रायल रन शुरू होगा।

पटना मेट्रो परियोजना से न केवल यातायात की समस्या कम होगी, बल्कि रोजगार सृजन और शहरी विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। वहीं स्थानीय लोगों में इस परियोजना को लेकर काफी उत्साह है। क्योंकि, यह पटना को दिल्ली और कोलकाता जैसे मेट्रो शहरों की श्रेणी में लाएगा। बिहार सरकार और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) इस परियोजना को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Scan and join

darsh news whats app qr