darsh news

पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार है पटना मेट्रो, रविवार को किया गया सफल ट्रायल और आज...

पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार है पटना मेट्रो, रविवार को किया गया सफल ट्रायल और आज...

Patna Metro is ready to run on the tracks
पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार है पटना मेट्रो, रविवार को किया गया सफल ट्रायल और आज...- फोटो : Darsh News

पटना: राजधानी पटना में बिहार चुनाव से पहले मेट्रो चलाने की दिशा में लगातार जोरशोर से काम किया जा रहा है। पटना मेट्रो के साथ ही निर्माण कार्य में लगे कर्मी हरसंभव कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द पटना मेट्रो के परिचालन को हरी झंडी दी जाये और इसका शुभारंभ किया जा सके। रविवार को पटना मेट्रो का सफल ट्रायल रन किया गया। इसके बाद सेफ्टी कमिश्नर सोमवार को एक बार फिर अपनी पूरी टीम के साथ निरीक्षण के लिए पहुँच रहे हैं। सोमवार को भी पटना मेट्रो का ट्रायल रन किया जायेगा। 

यह भी पढ़ें    -    बिहार को मिली सात नई ट्रेनें, रेल मंत्री ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये किया शुभारंभ

बता दें कि तीन दिन पहले पटना मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सह नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह एक समीक्षा बैठक भी की थी जिसमें उन्होंने तीन प्राथमिक स्टेशन की पूर्णता स्थिति और मेट्रो के उद्घाटन की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान पटना मेट्रो की तरफ से कहा गया कि अब जल्द ही अपनी खुद की मेट्रो सेवाओं का अनुभव करने को तैयार है। बैठक के बाद रविवार को पटना मेट्रो का ट्रायल किया गया। एक बार फिर सोमवार को मेट्रो डिपो, ISBT स्टेशन, जीरोमाइल स्टेशन और भूतनाथ स्टेशन का निरीक्षण किया और इन्हीं स्टेशनों के बीच ट्रायल रन भी किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें    -    भोजपुरी सिनेमा के सुनहले दिनों की याद दिलाती फिल्म 'आपन कहाये वाला के बा'


Scan and join

darsh news whats app qr