पटना नगर निगम की जल निकासी पर निरंतर प्रयास, आमजनों को किया जाएगा जागरूक; हेल्पलाइन की सुविधा...
पटना नगर निगम (PMC) ने शहर के विभिन्न इलाकों में जलजमाव की गंभीर समस्या और उससे उत्पन्न होने वाले स्वास्थ्य संकटों को देखते हुए एक विशेष अभियान की शुरुआत की जा रही है।

Patna : पटना नगर निगम (PMC) ने शहर के विभिन्न इलाकों में जलजमाव की गंभीर समस्या और उससे उत्पन्न होने वाले स्वास्थ्य संकटों को देखते हुए एक विशेष अभियान की शुरुआत की जा रही है। इस अभियान के तहत न सिर्फ जलजमाव वाले प्रभावित क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर जल निकासी की जा रही है। बल्कि जल निकासी के उपरांत सभी प्रभावित क्षेत्रों में एंटी लार्वा और चुना ब्लीचिंग का का व्यापक छिड़काव किया जाएगा। जिससे डेंगू, मलेरिया जैसी मच्छरजनित बीमारियों के फैलाव के खतरे को कम किया जा सके। गौरतलब है कि मानसून के दौरान लगातार बरसात को कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव की समस्या हुई। ससमय उसे दूर भी किया गया है। नगर आयुक्त, अनिमेष कुमार पराशर द्वारा सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक वार्ड में न केवल जल निकासी की व्यवस्था प्रभावी ढंग से सुनिश्चित की जाए, बल्कि जलजमाव से प्रभावित सभी स्थानों पर एंटी लार्वा और चुना ब्लिचिंग का छिड़काव कार्य भी तत्परता से पूरा किया जाए। यह सुनिश्चित करना है कि कर्मियों द्वारा एंटी लार्वा के छिड़काव एवं चुना- ब्लीचिंग की जियो टैग तस्वीर भी उपलब्ध कराई जाए जिससे कार्य की लगातार मॉनिटरिंग हो सके।
पटना नगर निगम द्वारा जलजमाव प्रभावित क्षेत्रों में शुरू किया गया एंटी लार्वा एवं चुना ब्लिचिंग छिड़काव का विशेष अभियान
नगर आयुक्त द्वारा सभी कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया निर्देश, जल निकासी के तुरंत बाद सुनिश्चित करें छिड़काव
जल निकासी पर निरंतर प्रयास:
जलजमाव की समस्या के निराकरण के लिए पटना निगम की विशेष टीमें लगातार कार्यरत हैं। नगर निगम के एक प्रवक्ता के अनुसार, पिछले मात्र दो दिनों में ही शहर भर के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 300 से अधिक जलजमाव स्थलों की समस्या का सफलतापूर्वक निष्पादन किया जा चुका है। यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा।
आमजनों को जागरूक भी करेंगे नगर निगम कर्मी
पटना नगर निगम ने शहर के निवासियों से इस अभियान में सक्रिय सहयोग की अपील की है। निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी न केवल छिड़काव कार्य करेंगे, बल्कि आम नागरिकों को मच्छरजनित बीमारियों के बचाव एवं जलजमाव रोकथाम के उपायों के प्रति जागरूक भी करेंगे। गौरतलब है कि सभी अंचल में एंटी लार्वा लॉग बुक भरा जाता है जिसमें न सिर्फ छिड़काव किए गए घरों के मालिकों से साइन लेना आवश्यक होता है बल्कि मुख्यालय द्वारा इसका क्रॉस वेरिफिकेशन भी किया जाता है। कर्मियों द्वारा सभी लोगों को यह जागरूक करना भी आवश्यक है कि वह अपने आसपास छत एवं गमले में बरसात का पानी न इकट्ठा होने दें।
हेल्पलाइन सुविधा
गौरतलब है कि "पटना नगर निगम शहर को स्वच्छ और नागरिकों को बरसात के दौरान मच्छरों से होने वाली बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है और निरंतर कार्य कर रहा है। हम नागरिकों से अपेक्षा करते हैं कि वे अपने घरों के आस-पास पानी जमा न होने दें और निगम की टीमों को पूरा सहयोग प्रदान करें। नागरिकों से अनुरोध है कि यदि उनके आस-पास कहीं भी जलजमाव की समस्या हो या एंटी लार्वा छिड़काव की आवश्यकता हो, तो वे तुरंत पटना नगर निगम की 24x7 हेल्पलाइन नंबर 155304 पर सूचना दें। इस हेल्पलाइन के माध्यम से निगम की टीमें त्वरित कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं।