darsh news

Patna News : दानापुर फैक्ट्री में करंट से मजदूर की मौत, मुआवजे की मांग पर हंगामा...

दानापुर थाना क्षेत्र के नासरीगंज बिस्कुट फैक्ट्री रोड स्थित भोला राम स्टील फैक्ट्री में काम करने के दौरान करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान नासरीगंज निवासी राजू भगत के 22 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार के रूप में हुई है।

Patna News: Danapur factory mein current se majdoor ki maut,
करंट लगने से एक मजदूर की मौत- फोटो : Darsh News

Patna : दानापुर थाना क्षेत्र के नासरीगंज बिस्कुट फैक्ट्री रोड स्थित भोला राम स्टील फैक्ट्री में काम करने के दौरान करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान नासरीगंज निवासी राजू भगत के 22 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार के रूप में हुई है। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए कंकड़बाग ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। गुस्साए परिजन और स्थानीय लोगों ने शव को फैक्ट्री गेट पर रखकर करीब दो घंटे तक प्रदर्शन किया। परंतु फैक्ट्री मालिक और मैनेजर गेट तक नहीं आए, जिससे आक्रोश और बढ़ गया। प्रदर्शनकारियों ने मुआवजा देने की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की।


वहीं, मृतक की मां अनिता देवी ने रोते हुए कहा कि सन्नी पूरे परिवार का भरण-पोषण करता था, अब उनके परिवार का सहारा छिन गया है। वहीं मृतक के भाई रवि कुमार ने बताया कि सुबह दोनों भाई फैक्ट्री में काम कर रहे थे, तभी सन्नी को मोटर में पानी डालने के दौरान करंट लग गया। तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि सेफ्टी का कोई ख्याल नहीं रखा जाता है इतने गर्म लोहे के रोड को बनाया जा रहा है लेकिन हाथ में जस्टिन नहीं पर में जुटे नहीं सर में हेलमेट नहीं सुरक्षा मानव को पर सवाल खड़ा करता है कई बार लोगों ने फैक्ट्री बंद करने की भी लिखित आवेदन वरीय पदाधिकारी और एनजीटी को दे चुके हैं क्योंकि फैक्ट्री के आसपास श्री इसी एरिया है और लोग यहां पर निवास करते हैं यह फैक्ट्री से निकलने वाली धूवा से लोगों को कैंसर दमा जैसी खतरनाक बीमारियों का शिकार होकर अपनी जान को गवना पड़ रहा है।


बता दें कि, सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। मौके पर पहुंचे समाजसेवी व जनप्रतिनिधि धीरज कुमार यादव, गोपाल प्रसाद, पार्षद दुर्गेश कुमार, अनिल कुमार, सुनील कुमार और भाजपा नेता भाई सनोज यादव ने परिजनों को सांत्वना दी और फैक्ट्री प्रबंधन से मुआवजे की मांग की। आखिरकार, फैक्ट्री मैनेजर और मुंशी से समझौता कराया गया। जिसके तहत मृतक के आश्रितों को 6 लाख रुपये और प्रति माह 12 हजार रुपये पेंशन देने पर सहमति बनी। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा और परिजनों को सौंप दिया। वहीं जब कंपनी के मैनेजर से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन तक नहीं उठाया।



दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :   

Bihar News : जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से तंग आकर ग्रामीणों ने खुद बनाई डेढ़ किलोमीटर सड़क... https://darsh.news/news/Bihar-News-Janpratinidhiyon-ki-upeksha-se-tang-aakar-grameenon-ne-khud-banai-dedh-kilometer-sadak-118271 



Scan and join

darsh news whats app qr