darsh news

Patna News : गांधी सेतु पुल पर फंदे से लटका मिला युवक, इलाके में सनसनी...

गांधी सेतु पुल के 42 नंबर पाया के पास एक अज्ञात युवक का शव फंदे से लटका हुआ मिला है। सुबह करीब 11:30 बजे स्थानीय लोगों ने शव को लटकते देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

Patna News : Gandhi setu pul par fande se latka mila yuvak,
फंदे से लटका मिला युवक- फोटो : Darsh News

Patna City : राजधानी पटना से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। गांधी सेतु पुल के 42 नंबर पाया के पास एक अज्ञात युवक का शव फंदे से लटका हुआ मिला है। सुबह करीब 11:30 बजे स्थानीय लोगों ने शव को लटकते देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पटना के एनएमसीएच अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया और घटनास्थल की बारीकी से जांच कराई गई।पटना एएसपी राजकिशोर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। यह आत्महत्या है या हत्या, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही हो सकेगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और युवक के परिजनों की तलाश की जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। फिलहाल, इस मामले में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। अब जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर युवक फंदे से लटका कैसे।



पटना सिटी से मुकेश कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr