darsh news

Patna News : पटना नगर निगम द्वारा गलियों के साथ छतों पर भी किया जा रहा एंटी लार्वा का छिड़काव

प्रतिदिन 18 हजार घरों में किया जा रहा है एंटी लार्वा का छिड़काव, डेंगू प्रभावित घरों के पास विशेष निगरानी। अंचल एवं मुख्यालय द्वारा रेंडम कॉल एवं औचक निरीक्षण के माध्यम से किया जा रहा वेरिफिकेशन

Patna News: Patna Nagar Nigam dwara galliyon ke saath chhato
एंटी लार्वा का छिड़काव- फोटो : Darsh News

Patna : मॉनसून के दौरान पटना नगर निगम द्वारा सभी वार्डों में एंटी लार्वा के छिड़काव के लिए टीम घूम रही है। नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर द्वारा कर्मियों को विशेष दिशा निर्देश ‌दिया गया है कि गलियों ‌के साथ घर के गमले, छत एवं ऐसे जगहों पर भी एंटी लार्वा का छिड़काव करें जहां डेंगू मलेरिया के मच्छर पनप सकते है। बरसात पूर्व से ही इसे शुरू किया गया जिससे मच्छरों को पनपने से रोका जा सके। वर्तमान समय में निरंतर पदाधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग भी की जा रही है।


प्रतिदिन लगभग 18 हजार घरों को टीम द्वारा किया जाता हैं कवर


रोस्टर अनुसार सभी वार्डों में फॉगिंग एवं एंटी लार्वा की टीम छिड़काव कर रही है। एंटी लार्वा के छिड़काव हेतु प्रतिदिन 375 सेक्टर में टीम घूमती है जहां 50 घरों का लक्ष्य टीम को दिया गया है। टीम द्वारा प्रतिदिन 18 हजार घरों को कवर किया जाता  है। गौरतलब है की टीम को निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक घर को तीन बार टच किया जाना है। बता दे कि घरों के साथ अस्पतालों के लिए भी अलग से टीम है जो की अस्पताल एरिया में प्रतिदिन फॉगिंग एवं एंटी लार्वा का छिड़काव करती है जिससे डेंगू एवं मलेरिया के मच्छरों को पनपने से रोका जा सके। इसके साथ ही डेंगू प्रभावित इलाकों में 500 मीटर के अंदर तक विशेष फागिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव करने का निर्देश नगर आयुक्त द्वारा दिया गया। 


अंचल एवं मुख्यालय स्तर पर किया जा रहा है वेरिफाई


 पटना नगर निगम द्वारा यह लगातार सुनिश्चित किया जा रहा है कि कि आमजनों तक टीम पहुंचे एवं घरों में एंटी लार्वा का छिड़काव सुचारू रूप से हो। इसके लिए अंचल एवं मुख्यालय स्तर पर वेरिफिकेशन भी किया जा रहा है। लॉगबुक में उपस्थित आमजनों के नंबर पर रैंडम कॉल कर छिड़काव संबंधित जानकारियां आमजन से ली जा रही है।


घर के अंदर के खाली हिस्से पर भी हो रहा छिड़काव


पटना नगर निगम की टीम द्वारा शहर के अपार्टमेंट एवं छतों पर भी एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाएगा। नगर आयुक्त द्वारा सभी कर्मियों को इसके लिए विशेष निर्देश दिया गया है कि बरसात के  दौरान घर के खाली हिस्से एवं छतों पर एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाये, जिससे डेंगु मलेरिया के मच्छरों को पनपने से रोका जाये। गौरतलब है कि कई बार छत पर रखें सामानों ( गमले, टायर एवं पुराने डब्बों) में पानी एकत्रित हो जाता है। जिससे मच्छर पनपते है एवं बिमारियां फैलती है।

ऐसे में पटना नगर निगम द्वारा आमजनों से अपील भी की जाती है कि वह गमलों में पानी एकत्रित न होने दें। समय के साथ गमले, कूलर, एसी आदि के पानी की सफाई करते रहें। एवं नगर निगम कर्मियों को सहयोग करें एवं एंटी लार्वा का छिड़काव करवाएं।


155304 पर करें शिकायत


फॉगिंग एवं एंटी‌ लार्वा से संबंधित शिकायतों एवं सुझाव के लिये आमजन 155304 पर फोन कर सकते है।



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :  https://darsh.news/news/Dhanashree-Verma-On-Divorce-Talak-ke-baad-Yuzvendra-Chahal-par-kyun-bhadkin-Dhanashree-Verma-bolin-Main-kyun-510006

Scan and join

darsh news whats app qr