darsh news

पटना पुलिस ने लूटपाट की फ़िराक में लगे कुख्यात को दबोचा, 20 वर्षों से कर रहा था अपराध...

पटना पुलिस ने लूटपाट की फ़िराक में लगे कुख्यात को दबोचा, 20 वर्षों से कर रहा था अपराध...

Patna police arrested a notorious criminal who was on the lo
पटना पुलिस ने लूटपाट की फ़िराक में लगे कुख्यात को दबोचा, 20 वर्षों से कर रहा था अपराध...- फोटो : Darsh News

पटना: राजधानी पटना में पुलिस लगातार अपराध नियंत्रण की दिशा में नई सफलताएं हासिल कर रही है। एक बार फिर पटना की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है और एक कुख्यात अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। कुख्यात अपराधी लूट कांड की घटना को अंजाम देने की फ़िराक में था लेकिन उससे पहले वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मामले की जानकारी देते हुए पटना सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि रामकृष्ण नगर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कुख्यात पंकज सहनी को गिरफ्तार किया है। कुख्यात करीब 20 वर्ष से अधिक समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय था और उसके विरुद्ध राज्य के विभिन्न जिलों में हत्या, लूट समेत अन्य संगीन मामले दर्ज हैं। 

यह भी पढ़ें    -   गया जी में रावण दहन की तैयारी अंतिम चरण में, किया जायेगा 60 फीट उंचे पुतले का दहन...

सिटी एसपी ने बताया कि रविवार को रामकृष्ण नगर थाना की पुलिस ने एक पिस्टल, दो मैगजीन, एक देशी कट्टा, 7.65 के 19 गोली, एक थ्री फिफ्टीन का गोली और बंद हो चुके करीब 50 हजार रूपये, एक तराजू, एक फाइटर, एक गांजा काटने वाला हथियार और मोबाइल फोन बरामद किया है। गिरफ्तार कुख्यात के मोबाइल से अन्य अपराधियों की सूचना मिली है साथ ही यह भी पता चला है कि अपराधी गांजा के अवैध व्यापार में भी संलिप्त था। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात के विरुद्ध लखीसराय, मुंगेर समेत कई जिलों में मामले दर्ज हैं साथ ही अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। इसके विरुद्ध अधिकतम मामले हत्या, हत्या की कोशिश, आर्म्स एक्ट, लूट समेत अन्य संगीन मामले दर्ज हैं। सिटी एसपी पूर्वी ने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात ने बताया कि वह पटना में लूटपाट की योजना बना चुका था और कई व्यापारियों को उसने चिह्नित भी कर रखा था जिनसे रूपये की लूटपाट करनी थी। लूटपाट की घटना से पहले ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें    -   CM ने करीब 12 हजार करोड़ रूपये की योजनाओं का किया शिलान्यास एवं उद्घाटन

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr