darsh news

27 घटना के आरोपी को पटना पुलिस ने पकड़ा, जानें डिटेल..

Patna police arrested the accused of 27 incidents, know the

Patna :-खबर राजधानी पटना से है जहां पुलिस ने चेन स्नेचिंग की 27 घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी पिंकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है ।पिंकेश मूल रूप से वैशाली जिले के देसरी का रहने वाला है ।गैंग के कई सदस्य पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।
पटना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस अपराधी को एसके पुरी थाना क्षेत्र के हड़ताली मोड़ से  गिरफ्तार किया है। पुलिस से पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार पिंकेश ने दर्जन भर थाना क्षेत्र में चैन स्नेचिंग की घटनाओं का अपराध स्वीकार किया है। डीएसपी साकेत कुमार ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य  चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देकर उसके जेपी सेतु से वैशाली की तरफ फरार हो जाते थे ।इस गिरोह पर पटना पुलिस की पिछले कई महीनो से पैनी निगाह थी, इसके बाद अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता मिले है.


पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट 

  

Scan and join

darsh news whats app qr