PDS Dealers Protest : पटना में राशन डीलर का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज और वाटर कैनन से प्रहार...
PDS डीलर्स ने DSP लॉ एंड आर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद का कॉलर पकड़कर प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल किया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प देखने को मिली।

Patna : राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शन करते फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की पर वो रूके नहीं और पीडीएस डीलर्स ने DSP लॉ एंड आर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद का कॉलर पकड़कर प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल किया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प देखने को मिली। दरअसल, जन वितरण प्रणाली को बचाने और विक्रेताओं को नियमित करने की मांग को लेकर राज्यभर से आए हजारों फेयर प्राइस डीलर्स पटना की सड़कों पर प्रदर्शन किए।
फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले यह पदयात्रा 9 अगस्त को पश्चिम चंपारण के गांधी आश्रम, भितिहरवा से शुरू हुई थी और अब गांधी मैदान होते हुए डाकबंगला चौराहे तक पहुंची। विक्रेताओं ने आरोप लगाया कि, सरकार ने उन्हें कई बार आश्वासन दिया, लेकिन अब तक ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :