दूसरे चरण के मतदान के लिए लोगों में जोश हाई, 111 वर्ष की बुजुर्ग महिला पहुंची मतदान केंद्र...
दूसरे चरण के मतदान के लिए लोगों में जोश हाई, 111 वर्ष की बुजुर्ग महिला पहुंची मतदान केंद्र...
सुपौल: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह से ही बम्पर वोटिंग हो रही है। मंगलवार राज्य के 20 जिलों के 122 विधानसभा सीटों पर सुबह से मतदान जारी है। दोपहर एक बजे तक 47 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है। इस बीच सुपौल से एक तस्वीर सामने आई है जो अब तक मतदान नहीं करने वाले लोगों के लिए एक प्रोत्साहन के रूप में साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें - पहले चरण से भी अधिक वोटिंग हो रहा दूसरे चरण के मतदान में, दोपहर एक बजे तक में...
सुपौल के छातापुर विधानसभा क्षेत्र में वोट डालने के लिए 111 वर्षीया बुजुर्ग मतदान के लिए बूथ पर पहुंची। इस दौरान बुजुर्ग महिला नसीमा खातून के बेटे ने बताया कि इन्होने परिवार के सभी लोगों को कहा कि आज वोटिंग है तो सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए और मैं भी वोट डालने जाउंगी। हम इन्हें लेकर यहां आये हैं, इनका पर्चा कटवाया है और फिर ये खुद ही अंदर जा कर मतदान की हैं। उन्होंने कहा कि मेरी मां कहती है कि लोकतंत्र में सरकार बनाने के लिए सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।
बता दें कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 नवम्बर को संपन्न हो गया जबकि दूसरे चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे से जारी है। दूसरे चरण के मतदान में दोपहर 1 बजे तक 47.62 प्रतिशत मतदान हुआ है।
यह भी पढ़ें - कभी मीलों चल कर जाते थे मतदान करने, गांव में बूथ बनने के बाद लोगों का जोश हाई, जम कर हो रहा वोटिंग...