darsh news

रात के अंधेरे में कीचड़ पर सड़क निर्माण देख भड़के लोग, काम रुकवा कर...

रात के अंधेरे में कीचड़ पर सड़क निर्माण देख भड़के लोग, काम रुकवा कर...

People got angry after seeing road construction on mud in th
रात के अंधेरे में कीचड़ पर सड़क निर्माण देख भड़के लोग, काम रुकवा कर...- फोटो : Darsh News

सुपौल: एक तरफ राज्य के मंत्री और अधिकारी गुणवत्तापूर्ण विकास कार्य का दावा करते हैं तो दूसरी तरफ संवेदकों की मनमानी कम नहीं हो रही। ऐसा ही एक मामला सामने आया है सुपौल से जहां सड़क निर्माण कार्य को स्थानीय लोगों ने रुकवा दिया और प्रशासन से जांच की मांग की। मामला सुपौल के पिपरा थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार स्थित गोढ़ीयारी चौक से पिपरा रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क का है जहां स्थानीय लोगों ने अनियमितताओं का आरोप लगा कर निर्माण कार्य रुकवा दिया और प्रशासन से उच्चस्तरीय जांच की मांग की। स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़क निर्माण कंपनी के लोगों ने रात में कीचड़ पर सड़क ढलाई का काम कर रहे थे। 

यह भी पढ़ें    -    5 दिन पहले ही खुली थी दुकान और चोरों ने कर दिया साफ, करीब 25 लाख...

इस दौरान लोगों को जब जानकारी मिली तो लोग एकजुट होकर मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य को रुकवा दिया। इसके बाद मामले की सूचना उच्चाधिकारी को देकर जांच की मांग की। लोगों ने डीएम को भी फोन कर मामले की जानकारी दी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण से संबंधित कोई योजना बोर्ड तक नहीं लगाया गया है साथ ही संवेदक रात के अँधेरे में कीचड़ पर सड़क ढलाई करवा रहे हैं। इस सड़क निर्माण में संवेदक के द्वारा बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है जिससे सड़क की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। 

यह भी पढ़ें    -    जमीनी विवाद या राजनीतिक सक्रियता में हुई RJD नेता की हत्या? सीसीटीवी फूटेज आया सामने, एसएसपी ने कहा...

सुपौल से अमरेश कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr