darsh news

जमानत पर घुमने वाले लोग कभी नहीं कर सकते हैं राज्य का विकास, औरंगाबाद में PM मोदी ने कहा 'डबल इंजन की सरकार...'

जमानत पर घुमने वाले लोग कभी नहीं कर सकते हैं राज्य का विकास, औरंगाबाद में PM मोदी ने कहा 'डबल इंजन की सरकार...'

People roaming around on bail can never develop the state.
जमानत पर घुमने वाले लोग कभी नहीं कर सकते हैं राज्य का विकास, औरंगाबाद में PM मोदी ने कहा 'डबल इंजन क- फोटो : Darsh News

औरंगाबाद: बिहार में एक दिन पहले विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हुआ है और अब सभी नेता दूसरे चरण के मतदान के लिए जोरशोर से प्रचार में जुट गये हैं। पहले चरण के मतदान के दिन से ही NDA के तमाम बड़े नेता बिहार में रैलियां करने लगे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दूसरे दिन आज बिहार में रैली कर रहे हैं। औरंगाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्ष पर जम कर निशाना साधा और कहा कि बिहार के युवाओं ने उनके झूठ के पिटारे को ख़ारिज कर दिया है। 

प्रधानमन्त्री मोदी ने कहा कि जब ये लोग पॉवर में थे तो नौकरी के बदले जमीन लिखवा लेते थे, लेकिन जब बिहार और देश में NDA की सरकार आई तो लोगों को योजनाओं का सीधा लाभ दिया जा रहा है। अब तक हमने बिहार में 60 लाख लोगों को पक्का मकान दिया है। नीतीश कुमार को आपने जब मौका दिया उसके बाद वे लगातार मेहनत करते रहे और राज्य का विकास किया है। उनके पहले 9 वर्षों के कार्यकाल में केंद्र में राजद-कांग्रेस की गठजोड़ वाली सरकार थी जिसने आपलोगों से हार का बदला लिया और नीतीश जी को काम में सहयोग नहीं कर रही थी लेकिन जब हम सत्ता में आये तब से बिहार में विकास की रफ्तार काफी तेज हुई है।

यह भी पढ़ें    -    शाह ने कहा 'ऐसा किया तो आया जायेगा जंगलराज' तो राहुल ने कहा हम साबित करेंगे कि..., दूसरे चरण के मतदान से पहले...

बिहार और केंद्र की डबल इंजन वाली सरकार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और लगातार बिहार का विकास किया। अब एक बार अगर और बिहार में आप NDA को मौका देते हैं तो बिहार और भी आगे जायेगा लेकिन अगर गलती से लालटेन छाप पर वोट डाला तो समझ लेना बिहार में जंगलराज वापस आ जायेगा। उन लोगों ने बिहार में न तो कोई काम किया और न ही किसी को रोजगार दी। उनके राज में एक ही रोजगार चलता था, वह था हत्या, अपहरण, फिरौती। उनके राज में घोटाले हुए और कोर्ट ने भी उन्हें दोषी माना है। आज जो बिहार के विकास का झूठा वादा कर रहे हैं वह जमानत पर बाहर घूम रहे हैं। ये RJD-कांग्रेस के लोग बिहार के युवाओं को कभी नौकरी नहीं दे सकते।

पीएम मोदी ने पहले चरण में हुई बंपर वोटिंग पर कहा कि कल हमने जंगलराज और सुशासन के बीच का अंतर देखा। बिहार के दलित, महादलित, पिछड़े और अति पिछड़े सभी ने बिना किसी रोक-टोक के वोट डाला, जबकि हमने जंगलराज का वो दौर भी देखा है जब बूथ लूटे जाते थे, वोटिंग के दिन गोलियां चलती थीं, खून की नदियां बहाई जाती थीं।

यह भी पढ़ें    -    NDA के लोग पटाखा फोड़ खाएं मिठाई, विजय सिन्हा पर हमला को लेकर कह दी बड़ी बात...


Scan and join

darsh news whats app qr