darsh news

फल्गु नदी में अचानक आई बाढ़ से कई जगहों पर तटबंध टूटा, किसानों को हुआ नुकसान

जहानाबाद फल्गु नदी में अचानक आई बाढ़ से कई गांव जलमग्न हुआ। दरअसल, लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। वहीं बीते रात फल्गु नदी में अचानक आई बाढ़ के कारण फल्गु नदी का तटबंध टूट गया है।

Phalgu nadi mein achanak aayi baadh se kai jagahon par tatba
बाढ़ से कई जगहों पर तटबंध टूटा- फोटो : Darsh News

Jehanabad : जहानाबाद फल्गु नदी में अचानक आई बाढ़ से कई गांव जलमग्न हुआ। दरअसल, लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। वहीं बीते रात फल्गु नदी में अचानक आई बाढ़ के कारण फल्गु नदी का तटबंध टूट गया है। जिसके कारण 25 गांव में पानी घुस गया है। ग्रामीणों का कहना है कि, शुक्रवार की देर रात्रि करीब 2: बजे फल्गु नदी में अचानक पानी आ गया। जिसके कारण नदी के तटबंध टूट गया। जिससे भारथू, नंदना, तुलसीपुर, मेटरा बेलदरिया पर, अतियावा, शाहपुर सबाजपुर इत्यादि गांव में पानी  आ गया है किसानों का कहना है कि बाढ़ आने के कारण हम लोग के फसल बर्बाद हो चुका है नंदना गांव निवासी अरविंद शर्मा ने बताया कि इससे पूर्व भी नदी तटबंध इसी जगह पर टूटा था लेकिन प्रशासन द्वारा सही ढंग से तटबंध की मरम्मत नहीं किया गया जिसके कारण दोबारा लगभग 200 फीट में तटबंध टूट गया जिससे लगभग दो दर्जन गांवों में पानी घुस गया है किसान का धान का फसल बर्बाद हो चुका है किसानों का कहना है कि दाने दाने के लिए हम लोग मोहताज हो गए हैं अंचलाधिकारी सुधीर तिवारी द्वारा तटबंध  की निरीक्षण किया गया है सिंचाई विभाग के पदाधिकारी द्वारा भी तटबंध का निरीक्षण किया गया है लेकिन अभी तक मरमती का कार्य शुरू नहीं किया गया है जिसके कारण कई गांव में पानी घुस रहा है सुकियवा क्षुनकी पथ के सड़क पर 3 फीट पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है। सुचना मिलने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि तटबंध टूटने के कारण कई गांव में पानी घुस गया है जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ का निरीक्षण किया जा रहा है जल्द राहत बचाव कार्य शुरू किया जाएगा



जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : 

Bihar News : 'वोटर अधिकार यात्रा' के पहले हट गए पोस्टर, आंदोलन की चेतावनी

Scan and join

darsh news whats app qr