darsh news

पीएचडी मंत्री नीरज बबलू का प्रेस वार्ता

Phd mntri Niraj bablu ka pressvrata

बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री नीरज कुमार का  प्रेस कॉन्फ्रेंस


पंचायती राज विभाग द्वारा पूर्व में हुए कार्य ग्रामीण वार्डों में निर्मित 70157 जलापूर्ति योजना का देखरेख लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग करेगा

जिसको लेकर कैबिनेट से 3611.45 करोड रुपए योजना राशि दी गई है

नल जल योजना में शिकायतें विभाग भी देख रहा है गड़बड़ी हुई है

विभाग उन तमाम शिकायतों को दूर करने को लेकर काम कर रहा है

 नल से जल आपूर्ति में बिजली न रहने से जो समस्या उत्पन्न होती है उसे दूर रखने के लिए सोलर प्लांट लगाकर काम किया जाएगा

विभाग ने जितने भी टेंडर को रद्द किया था गड़बड़ी के मामले की जांच कर उन टेंडन को फिर से निकाला जा रहा है 

850 करोड़ का टेंडर निकल गया है 10 दिनों के अंदर पूरी प्रक्रिया पूरी कर ले जाएगी

बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार का बड़ा बयान

बांग्लादेश की स्थिति पर चिता जाहिर की कहा घुसपैठ को रोकना प्राथमिकता है बिहार के लिए और भारत के लिए

बांग्लादेशी घुसपैठ होते रहता है बिहार और देश में

बांग्लादेश में जो घटना हुई है वह पूरे दुनिया के लिए चिंता का विषय है

दुनिया में अन्य धर्म के लोगों के लिए यह चिंता का विषय है जो बांग्लादेश में घटना हुई है

किस तरह से उपद्रवी प्रधानमंत्री को परेशान करते हैं देश छोड़कर प्रधानमंत्री को भागना पड़ता है

भले ही भारत के बारे में कुछ भी बोला जाए मगर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री को शरण भारत ने दिया है यह भारत की दरिया दिल दिखती है

बिहार में बांग्लादेशी घुसपैठ से रोकने के लिए मुख्यमंत्री ने बैठक की है

प्रशासन को अलर्ट किया गया है घुसपैठ बिहार में ना हो

देश में अगर कोई बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर चिंता करने वाला राज्य है तो वह बिहार नहीं बंगाल है

बंगाल में बांग्लादेशी घुसपैठ ना हो इसके लिए व्यवस्था बेहद जरूरी है

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा की घटना पर कहा

यह घटना दुनिया के लिए चिंता के विषय है प्रधानमंत्री इस पर चिंता कर रहे हैं जरूर कुछ ना कुछ इस विषय पर काम होगा

Scan and join

darsh news whats app qr