फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल : तीन युवक गिरफ्तार, लैपटॉप और मोबाइल बरामद
ब्लैकमेलिंग मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एक महिला की शिकायत के आधार पर की गई। जिसमें तीन युवकों पर फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था।

Patna : पटना के पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र से एक गंभीर ब्लैकमेलिंग मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एक महिला की शिकायत के आधार पर की गई। जिसमें तीन युवकों पर फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था।
महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू की। जांच के दौरान मिले डिजिटल साक्ष्यों के विश्लेषण के बाद तीनों आरोपियों की संलिप्तता पाई गई।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लैपटॉप और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। जिनका इस्तेमाल ब्लैकमेलिंग में किया जा रहा था। फिलहाल, पुलिस मामले की विस्तृत छानबीन कर रही है ताकि, यह स्पष्ट हो सके कि कहीं इस गैंग के तार किसी बड़े नेटवर्क से तो नहीं जुड़े हैं।
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Bihar-Weather-News-Bihar-ke-4-zilon-mein-bhari-baarish-ka-alert-jaari-jaane-kis-zile-mein-baarish-barpaayegi-kahar-825454