पिपरा-पिपरासी तटबंध पर एक बार फिर खतरा, दहशत में ग्रामीण..

Bagha -खबर बगहा से है जहां गंडक नदी से बचाने के लिए लाइफ लाइन माने जानेवाले पिपरा-पिपरासी तटबंध पर एक बार फिर खतरा मंडराने आने लगा है। पिपरा पिपरासी तटबंध के रंगललही के समीप गंडक नदी में बने सुरक्षा नोज हिस्सा ध्वस्त हो गया है।जिसके बाद लोगो में भय का माहौल है।
पौने चार करोड़ की लागत से तटबंध को बचाने के लिए यह सुरक्षा बांध बनाया गया था। हालांकि मौके पर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के द्वारा लगातार मरमत कार्य कराया जा रहा है।जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि मरम्मत कार्य कराया जा रहा है बहुत जल्द कटाव को रोक लिया जाएगा। वही कटाव की सूचना पर बाल्मीकिनगर के विधायक रिंकू सिंह ने ध्वस्त हुए नोज का निरीक्षण किया और अनियमिता को देखकर नाराजगी दिखाई.विधायक ने संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।
रिंकू सिंह ने कहा कि अभियंता और संवेदक मिलकर सरकार को बदनाम कर रहे है ।
बगहा से अजय शर्मा की रिपोर्ट