darsh news

PK ने पटना में छात्रों पर लाठीचार्ज के मुद्दे पर नीतीश कुमार को घेरा, बोले - नीतीश कुमार के लाठी के चोट का जवाब जनता...

बिहार के बच्चे के साथ हरियाणा में दुर्व्यवहार पर PK बोले - भाजपा के नेता बिहार में आकर वोट मांग रहे हैं लेकिन भाजपा के शासन में हरियाणा में बिहार के बच्चे को बंधक बनाकर पीटा गया है, उसपर चुप क्यों हैं।

PK ne Patna mein chhatron par lathicharge ke mudde par Nitis
लाठीचार्ज के मुद्दे पर नीतीश कुमार को घेरा- फोटो : Darsh News

Kaimur : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में आज कैमूर के भभुआ में बिहार बदलाव जनसभा करने पहुंचे। जनसभा के बाद उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए नीतीश कुमार और भाजपा पर जमकर हमला बोला।

प्रशांत किशोर ने ट्रंप के टैरिफ लगाने पर किया हमला, बोले - भारत को विश्वगुरु बनाने का दावा करने वाले भाजपा के लोगों को इस पर जवाब देना चाहिए।


प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में अभी लोकतंत्र नहीं, लाठीतंत्र है। जो भी सरकार के खिलाफ खड़ा होगा, उसको सरकार लाठी से मारेगी। यह पहली घटना नहीं है। पिछले 3 साल में लगभग 80 बार इन्होंने लाठी चलवाई है। शिक्षक, रसोइए, आशा कार्यकर्ता, स्टूडेंट्स, जो भी आवाज उठाने गया, उसपर लाठी चला है। जान सुराज के आने के बाद से यह थोड़ा कम हुआ है। अब सिर्फ तीन महीना रह गया है। लोग तैयार हैं, इनको अब और मौका नहीं मिलेगा। 


पीके ने इस दौरान पलायन को बिहार का सबसे बड़ा दर्द बताते हुए किशनगंज के एक किशोर के साथ हरियाणा में हुई घटना को लेकर भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 15 साल के बच्चे से गुलामों की तरह मजदूरी कराई गई। हाथ कट गया तो इलाज नहीं करने दिया। वो बच्चा भागकर 150 किमी चलकर वहां से निकला। इसपर हरियाणा के भाजपा की सरकार नहीं बोल रही है। वो लोग यहां आकर वोट मांग रहे हैं। 


वहीं अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाए जाने को लेकर प्रशांत किशोर ने भाजपा पर तंज भरा हमला किया। उन्होंने कहा कि यह भाकपा के ही लोग थे जो भारत को विश्वगुरु बता रहे थे। ट्रंप का जयकार कर रहे थे। भाजपा समर्थक बता रहे थे कि ट्रंप मोदी से डर रहे हैं। वो देख लें कि अब ट्रंप ने चाइना के बाद सबसे ज़्यादा टैरिफ भारत पर ही लगाया है।



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/DSP-Sanjeev-Kumar-ke-thikanon-par-vigilance-ki-chhapemari-dedh-lakh-nakad-aur-zameen-ke-kagazat-baramad-938815

Scan and join

darsh news whats app qr