darsh news

BREAKING: टेक ऑफ करते विमान क्रैश, 19 थे सवार

Plane crashes in Nepal's capital Kathmandu, several killed,

BREAKING- बड़ी खबर भारत के पड़ोसी नेपाल से है जहां एक बार फिर से बड़ा हादसा हुआ है.

 राजधानी काठमांडू के एयरपोर्ट पर टेक ऑफ करते हुए प्लेन क्रैश कर गया जिसके बाद प्लेन में आग लग गई. इस विमान में 19 यात्री सवार थे. यह विमान काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भर रहा था और इस दौरान क्रश कर गया. मौके पर रहता और बचाव कार्य किया जा रहा है. अभी तक कई शव निकल जा चुके हैं.

 शुरुआती जानकारी के अनुसार इसमें एयरलाइंस के ही कर्मचारी और अधिकारी बैठे थे. इन अधिकारी और कर्मचारियों को काठमांडू से पोखरा ले जाया जा रहा था और  टेक ऑफ करने से पहले ही विमान हादसे का शिकार हो गया उसमें आग लग गई.

 अभी तक कुल 15 शव निकाले जाने की खबर है..

Scan and join

darsh news whats app qr