PM Awaas Yojana : पीएम आवास योजना में जमकर हो रही लूट खसोट, आवास सहायक का रिश्वत लेते वीडियो वायरल...
आवास सहायक का लाभुक से खुलेआम रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आवास सहायक लाभार्थी से खुलेआम रिश्वत लेते दिख रहे हैं। मामला मधुबन प्रखंड के कौड़िया पंचायत का बताया जा रहा है।

पीएम आवास योजना में जमकर हो रही लूट खसोट- फोटो : Darsh News
Motihari : मोतिहारी में आवास सहायक का लाभुक से खुलेआम रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आवास सहायक लाभार्थी से खुलेआम रिश्वत लेते दिख रहे हैं। मामला मधुबन प्रखंड के कौड़िया पंचायत का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में आवास सहायक बिना किसी डर के निर्भीक होकर रिश्वत लेते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस वायरल वीडियो का पुष्टि चैनल नहीं करता है।लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को खूब ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि पीएम आवास योजना में अधिकारी से लेकर कर्मी तक का रेट तय है। प्रति आवास में 20 से 30 हजार रुपये की रिश्वत ली जा रही है। अगर पीएम आवास योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार की सूक्ष्म तरीके से जांच की जाए, तो कई अधिकारियों पर आर्थिक अपराध इकाई को कार्रवाई करनी पड़ सकती है।
मोतिहारी से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट