PM Awas Yojana : पीएम आवास योजना के 2000 से अधिक लाभार्थियों को नोटिस जारी, अब लाभुकों की खैर नहीं...
गोपालगंज में आवास योजना के तहत राशि लेकर भी निर्माण कार्य पूरा नहीं करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त चुकी है। दो हजार से ज्यादा लाभुकों को नोटिस जारी किए गए हैं और 25 के खिलाफ नीलाम पत्र वाद दाखिल किया गया है।

Gopalganj : PM आवास योजना मद में राशि प्राप्त करने के बाद भी आवास निर्माण का कार्य पूरा नहीं कराने वाले लाभुकों के खिलाफ प्रशासनिक स्तर पर सख्ती बढ़ा दी गई है। प्रशासनिक स्तर पर लाभुकों से राशि वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं, इसके लिए लाभुक को चिह्नित करने के बाद उन्हें सफेद और लाल नोटिस दिया जा रहा है।
आठ प्रखंडों के करीब दो हजार लाभुकों को नोटिस जारी
आपको बता दें कि, अबतक इस कार्रवाई में गोपालगंज जिले के 8 प्रखंडों के करीब 2 हजार लाभुकों को अंतिम नोटिस और 2414 लाभुकों को सफेद नोटिस जारी किया गया है। प्रशासनिक स्तर पर दोनों नोटिस तामिल कराने के बाद भी आवास निर्माण नहीं कराने वाले 25 लाभुकों के विरुद्ध नीलाम पत्र वाद दाखिल किया गया है।
बता दें कि, वैसे वर्तमान समय में पुराने इंदिरा आवास योजना का स्वरूप बदला गया है। नई व्यवस्था के तहत अब प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के नाम पर लोगों को आवास का पैसा मिल रहा है। पूर्व में लोगों को उपलब्ध कराए गए इंदिरा आवासों को पूर्ण कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर बार-बार के निर्देश के बाद भी कई आवासों का नींव स्तर तक का भी निर्माण कार्य नहीं हुआ है।
इसी प्रकार दूसरी और तीसरी किस्त की राशि का उठाव करने के बावजूद लोगों ने अपने आवास का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराया है। ग्रामीण विकास विभाग के आंकड़े बताते हैं कि, वर्तमान समय में 5 हजार से अधिक लोगों का पुराने इंदिरा आवासों का निर्माण कार्य लंबित है।
आपको बता दें कि, लंबे समय से आवास का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराने वाले लाभुकों से राशि वसूली की जिम्मेदारी संबंधित सीओ को सौंपी गई है। संबंधित सीओ को सफेद और लाल नोटिस का तामिला कराने के बाद नीलाम पत्र वाद दाखिल करने को आदेश दिया गया है।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Vote-Chori-ke-khilaf-vipaksh-ka-Halla-Bol-Barricade-faandkar-koode-Akhilesh-Protest-me-behosh-hui-Mahua-Moitra-Rahul-Priyanka-577382