पिछड़े को प्राथमिकता और गरीब सेवा ही मोदी का लक्ष्य, विपक्ष पर हमला करते हुए पीएम ने कहा 'चाहे कुछ भी कर लो हम घुसपैठियों को...'
पिछड़े को प्राथमिकता और गरीब सेवा ही मोदी का लक्ष्य, विपक्ष पर हमला करते हुए पीएम ने कहा 'चाहे कुछ भी कर लो हम घुसपैठियों को...'

पूर्णिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार दौरे पर पूर्णिया पहुंचे। पूर्णिया पहुंचने के बाद वे खुली जीप में सवार हो कर सभा स्थल पर पहुंचे। इस जीप पर उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभास्थल पर पहुंचने के बाद मोदी मोदी के नारे से पूरा सभास्थल गूंजने लगा। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीरपैंती थर्मल पॉवर प्लांट, विक्रमशिला कटरिया नई रेल लाइन, कोसी-मेची अंतरराज्यीय नदी जोड़ परियोजना, सुपौल में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, कटिहार में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, भागलपुर में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, दरभंगा जलापूर्ति योजना, कटिहार जलापूर्ति योजना, भागलपुर जलापूर्ति योजना, पूर्णिया हवाई अड्डा, अररिया गलगलिया नई रेल लाइन, स्वदेशी गोजातीय शुक्राणु लिंग क्रमबद्ध प्रसंस्करण इकाई पूर्णिया, राष्ट्रीय मखाना बोर्ड समेत कई अन्य योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने मंच से वीडियो कोंफेरेंसिंग के जरिये हरी झंडी दिखा कर पूर्णिया एयरपोर्ट से पहली हवाई उड़ान इंडिगो एयरलाइन्स के पूर्णिया कोलकाता विमान को रवाना किया। इसके साथ ही कटिहार- सिलीगुड़ी (वाया अररिया गलगलिया), जोगबनी से दानापुर वन्दे भारत एक्सप्रेस, जोगबनी से इरोड वन्दे भारत एक्सप्रेस और सहरसा अमृतसर अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को भी घर की चाबी सौंपी।
कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैथिलि में सबको प्रणाम करते हुए कहा कि अहाँ सबके प्रणाम करै छिई। पूर्णिया मां पूरणदेवी, भक्त प्रह्लाद, महर्षि मेही बाबा के कर्मस्थली छिअई। इ धरती पर फणीश्वर नाथ रेनू और सतीनाथ भादुरी जैसन उपन्यासकार पैदा लेलकै। विनोवा भावे जैसन कर्मयोगी के कर्मस्थली छिई। ई धरती के हम बार बार प्रणाम करे छि। इसके बाद प्रधानमंत्री ने देरी से पहुंचने के लिए क्षमा मांगी और कहा कि आज यहां करीब 40 हजार करोड़ रूपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ। करीब 40 हजार लोगों को दिवाली से पहले नया घर मिला है। एक दिन उन्हें भी पक्का घर मिलेगा जिनके पास अभी भी घर नहीं हैं, यह मोदी की गारंटी है। अब तक हमने 4 करोड़ लोगों को घर दिया और 3 करोड़ घर बनाये जा रहे हैं। पिछड़े को प्राथमिकता और गरीब सेवा ही मोदी का लक्ष्य है। पीएम ने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट की बिल्डिंग पांच महीने से भी कम समय में बना है, इसके लिए मैं इंजीनियरों को बधाई देता हूं। अब पूर्णिया हवाई मानचित में आ गया है, इससे इस क्षेत्र का काफी विकास होगा। इस क्षेत्र को हाईटेक रेल सेवा से भी जोड़ा जा रहा है।
आज अररिया गलगलिया नई रेल लाइन का उद्घाटन हुआ है। कुछ दिन पहले ही हमने एक और बड़ा निर्णय लिया है, बक्सर- भागलपुर हाईस्पीड कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है। सरकार ने भागलपुर - दुमका- रामपुर हाट रेललाइन दोहरीकरण को भी मंजूरी दी है। देश के विकास के लिए बिहार और बिहार के विकास के लिए पूर्णिया और सिमांचल का विकास जरूरी है। राजद और कांग्रेस के कुशासन का सबसे अधिक नुकसान इस क्षेत्र को उठाना पड़ा है। बिजली के क्षेत्र में बिहार जल्द ही आत्मनिर्भर हो जायेगा। कोसी मेंची अंतरराज्यीय परियोजना का शिलान्यास किया गया इससे लाखों हेक्टेयर भूमि की सिंचाई में सुविधा मिलेगी। किसनों के पास आय का एक साधन मखाना की खेती रहा। पिछली सरकारों ने मखाने और मखाना किसानों की उपेक्षा की। मैं दावे से कह सकता हूं कि आजकल यहां चक्कर काटते हैं उन्होंने मेरे आने से पहले मखाना का नाम भी नहीं सुना होगा। मैंने बिहार के लोगों से राष्ट्रीय मखाना बोर्ड के गठन का वादा किया था और कल ही इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
मखाना किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए नई टेक्नोलॉजी लाया जायेगा। बिहार के विकास की गति और प्रगति कुछ लोगों को रास नहीं आ रही। जिसने दशकों तक बिहार को धोखा दिया वह मानने के लिए तैयार नहीं है कि बिहार प्रगति कर सकता है। आज मेड इन बिहार रेल इंजन अफ्रीका तक एक्सपोर्ट हो रहा है। बिहार जब आगे बढ़ता है तो ये लोग बिहार का अपमान करने में जुट जाते हैं। कांग्रेस पार्टी सोशल मीडिया में बिहार की तुलना बीड़ी से कर रही है। इन लोगों ने घोटाले कर बिहार की साख को नुकसान पहुंचाया और एक बार फिर ये लोग बिहार को बदनाम करने की ठान लिए हैं। जिन लोगों को अपनी तिजोरी भरने की चिंता रही हो वह दूसरे के घर की चिंता क्यों करेगी। एक समय था जब कांग्रेस ने माना था कि केंद्र से एक रूपये चलती है तो 85 पैसे रस्ते में ही लुट जाते हैं। कोरोना के बाद से गरीब परिवार को मुफ्त राशन मिल रहा है, कांग्रेस राजद की सरकार में यह संभव था क्या? जिसने आपके लिए अस्पताल नहीं बनवाया वे मुफ्त इलाज की सुविधा दे सकते थे?
पीएम ने पूर्णिया और सिमांचल में घुसपैठ की चर्चा करते हुए कहा कि घुसपैठ की वजह से यहां डेमोग्राफी की चिंता उत्पन्न हो गई है। बिहार, बंगाल, असम कई राज्यों के लोग अपनी सुरक्षा के लिए चिंतित हैं। आज कांग्रेस-राजद के लोग घुसपैठियों की वकालत कर रहे हैं और उन्हें बचाने के लिए नारे लगा रहे हैं, यात्रा कर रहे हैं। आज पूर्णिया की धरती से मैं इन्हें कहना चाहता हूं कि राजद- कांग्रेस की जमात कान खोल कर सुन लो 'जो भी घुसपैठिया है, उसे बाहर जाना ही होगा। घुसपैठ पर ताला लगाना NDA की पक्की जिम्मेदारी है।' जो नेता उन्हें बचाने के लिए मैदान में हैं मैं उन्हें चुनौती देता हूं, आप चाहे जितना जोर लगा लें, हम उन्हें हटाने के लिए काम करते रहेंगे। भारत में भारत का कानून चलेगा, न कि घुसपैठियों की मनमानी। ये मोदी की गारंटी है घुसपैठियों पर कार्रवाई भी होगी और देश इसका अच्छा परिणाम भी देख कर रहेगा। घुसपैठ के समर्थन में कांग्रेस और राजद वाले जो विषय उछल रहे हैं, बिहार और देश की जनता उन्हें करारा जवाब देने जा रही है। वे लोग बीते दो दशक से बिहार की सत्ता से बाहर हैं जो कि बिहार की माता और बहनों के कारण संभव है।
राजद के दौर में खुलेआम हत्या, बलात्कार और अपहरण होते थे जिसका शिकार महिलाएं हो रही थी। डबल इंजन में वही महिलाएं लखपति दीदी और ड्रोन दीदी बन रही हैं। आज नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार की जीविका की सफलता पूरे देश के लिए प्रेरणा है। राजद कान्ग्रे के लोग अपने परिवार की चिंता करते हैं, आपके परिवार की चिंता नहीं करेंगे लेकिन आप सब ही मोदी का परिवार है।इसलिए मोदी कहता है सबका साथ सबका विकास, जबकि ये लोग कहते हैं परिवार का साथ परिवार का विकास। मोदी आपकी चिंता करता है और आने वाले दिनों में कई पर्व त्यौहार आने वाले हैं। इस बार दिवाली छठ से पहले केंद्र की सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। 22 सितंबर से देश में जीएसटी एकदम कम हो जाएगी। देश में आपकी रोजमर्रा की चीजों में जीएसटी की कमी की गई है। मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा करते हुए कहा कि इस रणनीति में पूर्णिया के बेटे की बड़ी भूमिका रही है। देश की प्रगति में भी बिहार की बड़ी भूमिका है।