darsh news

पीएम के बिहार दौड़े पर तेजस्वी का बड़ा बयान

Pm ke bihar daude pr tejasvi ka bda bya




 नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री के आज के दौरे पर बड़ा हमला कर दिया है



 तेजस्वी यादव ने आज सुबह-सुबह एक वीडियो जारी कर कहा है कि प्रधानमंत्री जी आप आ रहे हैं बिहार को क्या देंगे क्या जुट मिल खुल पाएगा क्या चीनी मिल खुल पाएगा आपने जो वादा किया उसका क्या हुआ आपने कहा था कि जुट मिल खुलेगा हम यहां का चाय पियेंगे आपने चाय पिया क्या



 उन्होंने कहा कि बिहार सब कुछ में फ़ीसदी है विशेष राज्य के दर्जे का क्या हुआ विशेष पैकेज का क्या हुआ प्रधानमंत्री के आने से कोई फायदा होने वाला नहीं है प्रधानमंत्री आए उन्हें कौन रोक सकता है लेकिन बिहार को मिला क्या यह भी बात कर जाए 


 उन्होंने कहा प्रधानमंत्री आ रहे हैं क्योंकि चुनाव है तो लोग आए हैं मैंने पहले ही कहा था कि दिल्ली में चुनाव खत्म हो गया आप लोग बिहार आएंगे आ रहे हैं यहां आएंगे लोगों से बात करेंगे मैनेजमेंट करेंगे किस तरीके से मैनेजमेंट करना है इसकी ज्ञान देंगे फिर यहां से चले जाएंगे बिहार के इससे कोई फायदा होने वाला नहीं है



Scan and join

darsh news whats app qr