darsh news

पीएम के शपथ ग्रहण पर मंत्री नीरज बबलू का बयान

Pm ke shpth grahn pr mntri nirj bablu ka byan

मंत्री नीरज बबलू का बयान कहा नरेंद्र मोदी ऐसे व्यक्ति है जो तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं देश हमारा काफी आगे बढ़ेगा देश हमारा खुशहाल होगा जो हम लोग नारा लगाते थे विश्व गुरु बनेगा अब विश्व गुरु बनना तय है क्योंकि आर्थिक स्थिति मजबूत होने जा रही है पांचवी जगह से हम लोग तीसरी जगह पर जा रहे हैं यह पूरा भरोसा देश को है नरेंद्र मोदी देश को आगे बढ़ाएंगे यह सबको  भरोसा है नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का ऑफर देने के मामले पर मंत्री ने कहा कि यह सब चलते रहता है जब उनकी सरकार बन नहीं रही है दूसरे को बरगलाने के लिए इस तरह की बातें कर रहे हैं जो भी हमारे एनडीए के साथी हैं वह मजबूत है और माननीय मुख्यमंत्री तो पहले से ही एनडीए के साथ है आज भी है आगे भी रहेंगे इसकी गारंटी है।


Scan and join

darsh news whats app qr