PM Modi Bihar News : बिहार के इस जिले में आ रहे प्रधानमंत्री, अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा, PM देंगे सौगात!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार आ रहे हैं। इस बार मोतिहारी में पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां बीजेपी की ओर से की जा रही है। इस बार भी पीएम मोदी बिहर के लोगों को कई परियोजनाओं की सौगात दे सकते हैं।

मोतिहारी में पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू- फोटो : Google Image
Motihari : प्रधानमंत्री के मोतिहारी परिभ्रमण को लेकर कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान (मोतिहारी) का पुलिस उप महानिरीक्षक बेतिया प्रक्षेत्र हरकिशोर राय ने निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ तैयारियों का जायजा लिया गया। वहीं सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था और सुगम यातायात प्रबंधन की दृष्टिकोण से जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ वार्ता कर जानकारी प्राप्त की गई।
इस अवसर पर नगर आयुक्त, सहायक समाहर्ता, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग एवं कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मोतिहारी से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट