PM मोदी भी बिहार चुनाव के लिए झोंक रहे अपनी पूरी ताकत, आज करेंगे महिलाओं से डिजिटल संवाद...
PM मोदी भी बिहार चुनाव के लिए झोंक रहे अपनी पूरी ताकत, आज करेंगे महिलाओं से डिजिटल संवाद...
                                पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर आज शाम से चुनाव प्रचार थम जाएगा। आज शाम 6 बजे के बाद सभी प्रत्याशी एवं पार्टियों के नेता घर घर घूम कर जनसंपर्क कर सकेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन केंद्रीय नेता ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार करेंगे तो दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य की महिलाओं के साथ डिजिटल संवाद करेंगे।
प्रधानमंत्री आज शाम 3:30 बजे 'मेरा बूथ सबसे मजबूत - महिला संवाद' प्रोग्राम के तहत महिलाओं से संवाद करेंगे और NDA के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे। प्रधानमंत्री ने अपने X हैंडल से पोस्ट किया है कि 'बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा-एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए हमारी मातृशक्ति भी असाधारण ऊर्जा और पूरे समर्पण भाव से जुटी हुई है। चुनाव अभियान में उनकी सक्रिय भागीदारी बिहार में लोकतंत्र की यात्रा को और सशक्त बना रही है। कल 04 नवंबर को दोपहर 3:30 बजे ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत - महिला संवाद’ में मैं अपनी माताओं-बहनों से चर्चा को लेकर बहुत उत्सुक हूं।'