darsh news

PM Modi News : जो भारत पर वार करेगा, वो पाताल में भी नहीं बचेगा- पीएम मोदी

PM Modi News: Jo Bharat par vaar karega, wo paatal mein bhi

PM Modi Varanasi Visit Updates : सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 51वें दौरे पर हैं। यहां उन्होंने 2183.45 करोड़ की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास किया। इसके साथ ही, पीएम मोदी ने दिव्यागों को स्पोर्ट्स व्हीलचेयर भी प्रदान कीं। इस दौरान पीएम मोदी ने स्वदेशी से अपील किया है। पीएम मोदी ने काशी के मंच से स्वदेशी चीजों को अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि वोकल फॉर लोकर मंत्र को अपनाना होगा। पीएम मोदी ने कहा कि केवल वही सामान खरीदें, जिसे बनाने में किसी भारतीय का पसीना लगा है। दुनिया अस्थिर दौर से गुजर रही है, ऐसे में हमारा फर्ज है कि हम स्वदेशी माल ही खरीदें और स्वदेशी माल ही बेचें। वहीं पीएम मोदी ने कहा कि, 'ये नया भारत है, जो भोले नाथ को भी पूजता है और देश के दुश्मनों के लिए काल भैरव भी बन जाता है। ऑपरेशन सिंदूर में हमारे स्वदेशी हथियारों की ताकत पूरी दूनिया ने देखी। हमारी स्वदेशी मिसाइलों, हमारे ड्रोन और हमारी ब्रह्मोस ने आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार किया है। ब्रह्मोस के नाम से तो पाकिस्तान को नींद भी नहीं आती है।'


पीएम मोदी ने पाकिस्तान के कई एयरबेस को लेकर कहा- कई एयरबेस ICU में हैं:

पीएम मोदी ने कहा कि, 'ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पूरी दुनिया को संदेश दे दिया है। भारत पर जो वार करेगा, वो पाताल में भी नहीं बचेगा। कांग्रेस के लोग इस बात को पचा नहीं पा रहे कि, हमने पाकिस्तान के आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया। हमने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को खंडहर बना दिया। पाकिस्तान के कई एयरबेस तो आज भी ICU में पडे़ हैं। पाकिस्तान दुखी है, ये तो समझा जा सकता है। लेकिन, कांग्रेस और सपा वाले इन आतंकियों की हालत देखकर रो रहे हैं।'

Scan and join

darsh news whats app qr