darsh news

मतदान के बीच अररिया में गरजे PM मोदी, विपक्ष पर जम कर बरसे...

मतदान के बीच अररिया में गरजे PM मोदी, विपक्ष पर जम कर बरसे...

PM Modi roared in Araria amid voting
मतदान के बीच अररिया में गरजे PM मोदी, विपक्ष पर जम कर बरसे...- फोटो : Darsh News

अररिया: बिहार में एक तरफ पहले चरण का मतदान जारी है तो दूसरी तरफ दुसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का शोर शुरू हो गया है। दूसरे चरण के मतदान के लिए गुरुवार को NDA और महागठबंधन दोनों ही तरफ के केंद्रीय नेता बिहार में जनसभा कर रहे हैं। एक प्त्र्फ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भागलपुर और अररिया में जनसभा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ गृह मंत्री और रक्षा मंत्री भी बिहार चुनाव प्रचार का कमान संभाले हुए हैं। इसके साथ ही विपक्ष की तरफ से राहुल गांधी भी आज चुनावी मैदान में मोर्चा संभाले हुए हैं तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी लोगों को अपने पक्ष में एकजुट करने की कोशिश में जुटे हैं।

अररिया के फारबिसगंज पहुंचे प्रधानमंत्री ने रैली को संबोधित करते हुए मतदाताओं का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने मैथिली में भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि मैं यहां नेता नहीं बल्कि आपके परिवार का सदस्य बन कर आया हूँ। आज बिहार चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है और सोशल मीडिया पर शानदार तस्वीरें सामने आ रही है। मतदान केन्द्रों पर पर मतदाताओं की लंबी क़तर लगी हुई है। आज बिहार से एक ही आवाज आ रही है कि एक बार फिर बिहार में NDA सरकार। पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि राजद के नेता बिहार की एक पूरी पीढ़ी का भविष्य खा गए, लेकिन बिहार में 2005 में और केंद्र में 2014 में केंद्र की सरकार बनने के बाद विकास में तेजी आई। पटना में IIT, बोधगया में IIM, दरभंगा और पटना में AIIMS खोले गए, भागलपुर में भी IIT है। बिहार में या दो नहीं बल्कि 4 सेंट्रल यूनिवर्सिटी है।

यह भी पढ़ें    -   अनंत सिंह या सूरजभान की पत्नी वीना देवी? पढ़ें, कौन हैं लोगों की पसंद किस आधार पर लोग कर रहे मतदान?

NDA की सरकार ने गंगा पर 4 बड़े पुल बनाये। पीएम मोदी ने महिलाओं से बात करते हुए कहा कि मेरे मन में एक सवाल है, आपलोग सुबह से इतनी बड़ी संख्या में आई हैं। आज घरवालों को खाना क्या मिलेगा। PM ने कहा कि आपलोगों का प्यार बहुत कम लोगों को नसीब होता होगा। मैं हेलिकॉप्टर से देख रहा था, बहुत लोग पैदल आ रहे थे, इतना बड़ा पंडाल बनाया गया है और लोग पंडाल के बाहर तक खड़े हैं। यह दृश्य डंके की चोट पर कहता है कि बिहार का परिणाम क्या होगा। पीएम मोदी ने विपक्ष पर एक बार निशाना साधा और कहा कि राजद कांग्रेस की पहचान कट्टा, क्रूरता से है जबकि NDA की पहचान विकास से। 

राजद और कांग्रेस की सरकार कभी भी बिहार का विकास नहीं कर सकती है। इनलोगों ने सालो तक बिहार और केंद्र में शासन किया लेकिन आपलोगों के साथ सिर्फ विश्वासघात किया। ये लोग सिर्फ कटुता बढ़ाने वाली और सद्भाव में मुश्किलें खड़ा करने वाले लोग हैं। इनकी सरकार में विकास का नामोनिशान नहीं होता है।

यह भी पढ़ें    -   मतदान करने शहरबन्नी पहुंचे चिराग, चाचा और उनके परिवार से दूरियां मिटाने को लेकर कही बड़ी बात....


Scan and join

darsh news whats app qr