PM मोदी करेंगे नये संसद भवन का आज उद्घाटन, जाने हर पल का अपडेट LIVE UPDATE


Edited By : Darsh
Sunday, May 28, 2023 at 07:51:00 AM GMT+05:30- प्रधानमंत्री नरेंद्नेर मोदी ने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नव्य-भव्य संसद भवन को राष्ट्र को किया समर्पित.
- नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का पहला चरण पूरा. नए संसद भवन से बाहर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
- नए संसद भवन को लेकर हवन-पूजन जारी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी पहुंचे. पीएम नरेंद्र मोदी ने सेंगोल को लेने से पहले दंडवत प्रणाम किया और साधू-संतों से आशीर्वाद लिया. इसके साथ ही नए संसद भवन के निर्माण में जिस भी मजदूरों ने योगदान दिया, उनका सम्मान किया.
20 विपक्ष दलों के तमाम विरोध के बावजूद आज वो दिन आ गया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर पिछले दिनों खूब राजनीति देखने के लिए मिली लेकिन उन सब के बावजूद आज नए संसद भवन का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करने वाले हैं. वहीं, उद्घाटन को लेकर पूजा सुबह के साढ़े 7 बजे से ही शुरू हो गई है. इस पूजा के लिए चेन्नई के धर्मपुरम अधीनम मठ से 21 अधीनम पहुंचे हैं. यह पूजा करीब 7 घंटे तक होने की बात कही जा रही है.
बात करें आज के पूरे उद्घाटन के कार्यक्रम की तो
- पूरे 7 घंटे पूजा की जाएगी.
- इस बीच साढ़े 8 बजे के बाद लोकसभा में स्पीकर की कुर्सी के पास सेंगोल की स्थापना की जाएगी.
- इसके बाद एक प्रार्थना सभा भी आयोजित की जाएगी.
- इसके बाद नए संसद भवन को लेकर शॉर्ट फिल्म दिखाई जाएगी.
- 1 बजे तक पीएम नरेंद्र मोदी 75 रुपये का सिक्का जारी करेंगे.
- इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बाद पूरे कार्यक्रम का समापन हो जायेगा.
बता दें कि, नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति शामिल नहीं होंगे. लेकिन, नए संसद भवन को लेकर शॉर्ट फिल्में दिखाने के बाद राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के द्वारा दिए गए संदेश को अवश्य पढ़ा जायेगा. वहीं, एक तरफ जहां पीएम नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष भी विरोध और उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने से पीछे नहीं हट रही है.