darsh news

पश्चिम चंपारण के किसान सुशील कुमार जायसवाल को पीएम मोदी का मिला आमंत्रण..

PM Narendra Modi's invitation to West Champaran farmer Sushi

Bettiah- पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया के रहने वाले किसान सुशील कुमार जायसवाल के लिए इस साल का 15 अगस्त कुछ खास होने जा रहा है क्योंकि उन्हें प्रधानमंत्री की तरफ से आमंत्रण मिला है और दिल्ली मैं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्हें सम्मानित किया जाएगा. इससे किसान सुशील कुमार के परिवार के साथ ही पूरे गांव के लोगों में खुशी है.

 बताते चलें कि  किसान सुशील कुमार जायसवाल के द्वारा शून्य जुताई खेती के माध्यम से रबी एवं खरीफ फसल की खेती में अपेक्षाकृत कम लागत एवं अधिक उपज प्राप्त करने के लिए किसानों को लगातार प्रेरित किया जा रहा था ।जिसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किशन सुनील जायसवाल को सम्मानित करेंगे। आमंत्रण पत्र में मझौलिया के सुशील कुमार जायसवाल का नाम शामिल होने से मझौलिया वासियों समेत पूरे चंपारण में खुशी की लहर है. 


सुशील कुमार जायसवाल के द्वारा जिला के किसानों को 'जीरो टिलेज से करें बिजाई- लागत आधी उपज सवाई, का नारा दिया गया था. जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर किसान सुशील कुमार जायसवाल को सम्मानित किया जाएगा।

इस संबंध मे मझौलिया के किसान सुशील कुमार जायसवाल ने कहा कि यह मेरे लिए बड़े गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के बारे में सोचते हैं और वह हमें सम्मानित करेंगे. इस खुशी की घड़ी में जायसवाल ने बताया कि कृषि अनुसंधान केंद्र माधोपुर से मार्गदर्शन प्राप्त कर और अनेकों प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर कृषि के बारे में जानकारी इकट्ठा की. 

दिल्ली पीएमओ से बिहार के आठ प्रगतिशील किसानों को आमंत्रण पत्र मिला है जिसमें मेरा भी नाम शामिल है. इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करता हूं।


 बेतिया से आशीष की रिपोर्ट 


Scan and join

darsh news whats app qr