गोपालगंज में साढ़े सात लाख रूपये के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने लिया हिरासत में, जांच जारी...
गोपालगंज में साढ़े सात लाख रूपये के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने लिया हिरासत में, जांच जारी...

गोपालगंज: बिहार चुनाव की घोषणा के साथ ही जांच एजेंसियां पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। आचार संहिता लागू होने के अगले दिन ही गोपालगंज में नगर थाना की पुलिस और फ्लाइंग स्क्वाड की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए साढ़े सात लाख रूपये जब्त किया है। मामले में गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के लिए पूरी टीम सतर्क और सक्रिय है। इसी कड़ी में नगर थाना की पुलिस और फ्लाइंग स्क्वाड की टीम ने शहर के चंद्रगोखुल रोड के समीप एक व्यक्ति के पास से साढ़े सात लाख रूपये बरामद किया है। पकड़ा गया व्यक्ति सिवान का रहने वाला है जिसने पूछताछ के दौरान रूपये से संबंधित कोई दस्तावेज पेश नहीं किया है।
यह भी पढ़ें - अचानक राबड़ी आवास पहुंचे दर्जनों लोगों ने शुरू कर दिया हंगामा, रोक दी लालू की गाड़ी और...
व्यक्ति के द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने के कारण रूपये जब्त कर लिए गये हैं साथ ही व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद अधिकतम 50 हजार रूपये तक की राशि रखने की अनुमति है। अगर उससे अधिक राशि किसी कारणवश लेकर चलना पड़े या रखना पड़े तो लोगों को उसका प्रमाण दिखाना आवश्यक होगा अन्यथा राशि जब्त कर ली जाएगी। फ़िलहाल जब्त राशि की जांच की जा रही है कि आखिर इतनी बड़ी राशि आई कहाँ से और इसका उपयोग कहाँ किया जाना था।
यह भी पढ़ें - आचार संहिता लागू होते ही सक्रिय हुई जांच एजेंसियां, पहले दिन ही...