darsh news

बांका में हथियार के साथ जमीन कब्जाने पहुंचे पूर्व मुखिया के बेटे, पुलिस ने की कार्रवाई..

Police arrested the son of the former chief who reached Bank

Banka - हथियार के साथ जमीन कब्जा करने पहुंचे पूर्व मुखिया के बेटे समेत 3 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला बांका जिला के रजौन प्रखंड अंतर्गत संझा गांव का है.

 मिली जानकारी के अनुसार में पुरानी जमीनी  विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए दोनो पक्ष जमीन पर अपनी अपनी दावेदारी को लेकर  हरवे हथियार के साथ भीड़ गए. बताया जा रहा है कि एक पक्ष हथियार लेकर विवादास्पद जमीन पर आ गया जिससे वहां की स्थिति और तनावपूर्ण हो गई इधर किसी केस का अनुसंधान  कर लौट रहे रजौन सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने जब संझा गांव में खेती लायक जमीन पर दो पक्षों को आपस में लड़ते देखा  तो तुरंत  पुलिस बल के साथ वे वहां पहुंचे और दोनों पक्षों से पूछना शुरू किया तो दोनों उस जमीन पर अपनी दावेदारी करने लगे ।इसी बीच एक पक्ष के दबंगों  के द्वारा पुलिस इंस्पेक्टर के साथ बदसलूकी करनी शुरू कर दी  इसके बाद पुलिस ने त्वरित  कार्रवाई करते हुए तीन व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया.

 हिरासत में लिए गए फूलो यादव के पुत्र धनंजय यादव, मुरारी यादव के पुत्र विक्रम यादव तथा सुशील यादव के पुत्र विजय यादव है।बता दे कि संझा गांव के समीप टाॅवर के पास विवादित जमीन पर अपनी दावेदारी को लेकर संझा-श्यामपुर पंचायत के पूर्व मुखिया फुलेश्वर यादव व इसी गांव के उसके पड़ोसी पूर्व उप सरपंच विष्णु यादव सहित अन्य के बीच कई वर्षों से विवाद चल रहा है। एक पक्ष खेत की जुताई करने ट्रैक्टर लेकर गया था। खेत जोतने की खबर मिलते ही दूसरा पक्ष भी मौके पर पहुंच गया और दोनों पक्षों में लड़ाई शुरू हो गई. इसी बीच एक पक्ष के लोगों ने हथियार लहराना शुरू कर दिया था।


 बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट 


Scan and join

darsh news whats app qr