darsh news

वैष्णो देवी गुफा पंडाल पर पुलिस का डंडा, कहा- 'संबंधित विभाग से पहले एनओसी लाओ', जानें वजह

Police baton on Vaishno Devi cave pandal, said- 'Bring NOC b

बिहार के गया जिले में बीते एक सप्ताह से धूम मचा रहा मां वैष्णो देवी गुफा पंडाल पर आखिरकार पुलिस का डंडा चल ही गया. कोतवाली पुलिस ने हाते गोदाम में मां वैष्णो देवी की गुफा की तर्ज पर बनाए गए गुफानुमा पंडाल पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. अब उसका दर्शन आम अवाम नहीं कर सकते हैं. सुरक्षा करणों का हवाला देते हुए इस पर पुलिस ने रोक लगाई है. रोक लगाए जाने के साथ ही गुफानुमा पंडाल के नाम पर की जा रही दुकानदारी भी पूरी तरह से ठप हो गई है. आयोजक गुफानुमा पंडाल दर्शन के नाम से लोगों से चप्पल की रखवाली से लेकर दर्शन तक के पैसे वसूल रहे थे. 

मसलन मां के दर्शन के नाम पर खुलेआम दुकानदारी शहर में चल रही थी. मां के दर्शन को भी लोगों ने व्यापार बना दिया था. गौरतलब है कि, शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के हाते गोदाम में 1500 फीट लम्बा और 15 फीट ऊंचा और 8 फीट चौड़ा पंडाल बनाया गया है. इसे देखने के लिए नवरात्रा के पहले ही दिन से ही हजारों की संख्या में लोग जा रहे थे. गुफा बांस व लोहे के रॉड के सहारे बनाई गई थी. इसकी चर्चा शहर से लेकर आसपास के गांवों में खूब हो रही थी. लोग भी इसे देखने के लिए खूब आ रहे थे. दिन पर दिन गुफा को देखने के लिए भीड़ बढ़ती ही जा रही थी. इस गुफा पर पुलिस की पहले ही नजर बनी हुई थी. सुरक्षा कारणों को लेकर पुलिस ने चेताया भी था. बावजूद इसके वे गुफा के संचालन कर रहे थे.

कोतवाली थानाध्यक्ष बबन बैठा ने बताया कि, शुक्रवार की देर शाम गुफा देखने वालों की काफी भीड़ हो गई थी जिसे आयोजक मंडल संभाल नहीं पा रहे थे. इस दौरान पूजा पंडाल जो बनाया गया उसमें लगातार लोगों के जाने के कारण कई स्थानों में खराबी भी आ गई थी. कई जगह पंडाल को दुरुस्त करने की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. सुरक्षा कारणों से इसे फिलहाल बंद करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि ,आयोजक मंडल को स्पष्ट रूप से बता दिया गया है कि जब तक एनओसी लाकर जमा नहीं करते हैं तब तक गुफा में लोगों के प्रवेश पर रोक प्रभावी रहेगी.

उन्होंने यह भी कहा कि, लोगों की जान से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है. पहले स्पष्ट करें कि, पंडाल पूरी तरह से सुरक्षित रूप से बनाया गया है. एनओसी पुलिस को सौंपे जाने के बाद ही इसे चालू कराया जाएगा. बता दें कि, शुक्रवार की शाम अचानक अधिक भीड़ बढ़ गई थी. इससे अधिक भीड़ नवरात्रि के सप्तमी, अष्टमी और नवमी को होगी. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग अगर पंडाल में जाते हैं तो कोई हादसा भी हो सकता है. फिलहाल, इस पंडाल में रोक लगा दी गई है.

गया से मनीष की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr