darsh news

होटल मे 4 युवतियों के साथ फूल मस्ती मे थे दो युवक, तभी POLICE की रेड हो गई..

Police caught 6 young men and women having sex in a hotel

DESK- होटल के कमरे में दो युवक और चार युवतियां फुल मस्ती के मूड में थी तभी पुलिस का रेड पड़ गया, इसके बाद पूरे होटल में हड़कंप मच गया. पुलिस ने सभी 6 युवक युवतियों को हिरासत में ले लिया है.

 मामला  बिहार के मुजफ्फरपुर का है. यहां हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है।

 गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अहियापुर के एक होटल पर आधी रात को छापेमारी कर दी, जिसमे चार युवतियों और दो युवकों को फूल मस्ती के दौरान पकड़ा गया है. युवक युवतियों के कमरों से कई आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है, वहीं पुलिस की धमक मिलते ही होटल का संचालक फरार हो गया है. पुलिस इनके खिलाफ भी मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

Scan and join

darsh news whats app qr