राजधानी में पुलिस ने एक बार फिर बरामद किया हथियारों का जखीरा, 9 बदमाश भी चढ़े हत्थे...
राजधानी में पुलिस ने एक बार फिर बरामद किया हथियारों का जखीरा, 9 बदमाश भी चढ़े हत्थे...

पटना: राजधानी पटना की पुलिस लगातार अपराध नियंत्रण को लेकर कार्रवाई कर रही है। इस अभियान के तहत पुलिस लगातार अपराधी को गिरफ्तार करते हुए हथियार की बरामदगी भी कर रही है। इसी कड़ी में राजधानी पटना की पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। राजधानी के पटना सिटी चौक थाना की पुलिस ने बीती रात बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में हथियार के साथ 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें - गया जी में पितृपक्ष मेला रहा सफल लेकिन अब इस मामले में उठने लगे सवाल, लोगों ने कहा...
मामले में पुलिस अधिकारी के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने पटना सिटी चौक थाना क्षेत्र के चमडोरिया कैमासिकोह इलाके में छापेमारी कर 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 5 राइफल, 2 पिस्टल, ३ मैगजीन और 25 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। फ़िलहाल पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर रही है और सभी के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी हुई है। साथ ही पुलिस हथियार सप्लाई चेन का पता लगाने में भी जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें - गृह मंत्री के बिहार दौरा से पहले भाजपा को लगा बड़ा झटका, दो पूर्व विधायक ने...
पटना से मुकेश कुमार की रिपोर्ट