सीतामढ़ी में पुलिस ने तीन अपराधियों को मारी गोली, कहा 'अभियान रहेगा जारी...'
सीतामढ़ी में पुलिस ने तीन अपराधियों को मारी गोली, कहा 'अभियान रहेगा जारी...'

सीतामढ़ी: बिहार की पुलिस इन दिनों अपराध नियंत्रण के लिए किसी तरह से समझौता करने के लिए तैयार नहीं है। विभिन्न कांडों में संलिप्त अपराधियों को बिहार की पुलिस और एसटीएफ खोज खोज कर सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। इस दौरान किसी तरह की अवांछनीय हरकत करने पर पुलिस ऑपरेशन लंगड़ा करने से भी नहीं चूक रही। ऐसा ही कुछ हुआ सीतामढ़ी में जहां बीती रात पुलिस ने तीन अपराधियों का हाफ एनकाउंटर किया। हाफ एनकाउंटर के बाद पुलिस ने तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मुठभेड़ में घायल अपराधियों की पहचान राहुल झा, दीपक कुमार और लोहा सिंह के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि तीनों बदमाश कुख्यात रंजन पाठक और कपूर झा गैंग के सदस्य थे। सीतामढ़ी में कई मामलों में पुलिस को इनकी तलाश थी। मामल में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने रविवार को इन्हें गिरफ्तार तो पूछताछ में इन लोगों ने बाजपट्टी थाना क्षेत्र के संडवारा स्थित डोरा पुल के समीप हथियार छिपा कर रखने की बात कही। पुलिस देर रात हथियार बरामदगी के लिए जब वहां पहुंची तो अपराधियों ने पहले से छिपा कर रखे हथियार से रात होने का फायदा उठा कर गोली बारी करने लगे।
यह भी पढ़ें - मेट्रो सिटी की सूची में शुमार हुआ पटना, सीएम नीतीश ने दिखाई हरी झंडी...
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीनों अपराधियों के पैर में गोली लग गई जिससे वे जख्मी हो गए। पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया वहीँ मौके से दो लोडेड अवैध पिस्टल बरामद की है। पुलिस अधिकारी इसे एक बड़ी सफलता और पुलिस की आपसी समन्वय और त्वरित ख़ुफ़िया कार्रवाई का नतीजा बता रहे हैं वहीं अपराधियों पर नियंत्रण के लिए इस तरह एक अभियान आगे भी जारी रहने की बात कही।
यह भी पढ़ें - पवन सिंह से मिलने गई पत्नी ज्योति तो पहुंच गई पुलिस, सोशल मीडिया पर लाइव आ कर रोते हुए कहा 'जो पत्नी का...'
सीतामढ़ी से सूरज कुणाल शाही की रिपोर्ट